जयपुर. राजस्थान जेल विभाग ने एक और अभिनव कदम उठाते हुए सांगानेर खुली जेल में पैकिंग केंद्र की शुरुआत की है. पैकिंग केंद्र में बंदियों की ओर से राशन पैकिंग का कार्य किया जा रहा है. कोरोना वायरस के दौरान गरीबों को बांटे जाने वाले राशन की पैकिंग और मार्केटिंग का कार्य जेल विभाग की ओर से शुरू किया गया है.
कोई भी संस्था, एनजीओ या सामाजिक संगठन खुली जेल के पैकिंग केंद्र की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. कई संस्थानों ने खुली जेल में पैकिंग का कार्य करवाना शुरू कर दिया है. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में लॉक डाउन किया गया है. लॉक डाउन के दौरान गरीब और बेसहारा लोगों के लिए भोजन की समस्या खड़ी हो गई, ऐसे में कई सामाजिक संगठन और संस्थान इस मुसीबत की घड़ी में गरीबों के मसीहा के रूप में काम कर रहे हैं और ऐसे गरीब, बेसहारा और खानाबदोश लोगों को भोजन और राशन सामग्री उपलब्ध करवा रहे हैं.
ऐसे में राशन सामग्री की पैकिंग सुविधा के लिए जेल विभाग ने पैकिंग केंद्र की शुरुआत की है. जहां पर कोई भी पैकिंग सेवा का लाभ ले सकता है. जेल में पैकिंग कार्य शुरू होने से बंदियों को भी रोजगार का अवसर प्राप्त होगाय बता दें कि इससे पहले जेल विभाग ने सैनिटाइजर और मास्क उत्पादन का कार्य शुरू किया था. 35 हजार से ज्यादा मास्क आपूर्ति के बाद सैनिटाइजर का उत्पादन भी जेल विभाग की ओर से शुरू किया गया.