राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लोकसभा में राजस्थान के सांसदों ने उठाई क्षेत्र की समस्या, किसी ने सेना भर्ती तो किसी ने पानी की रखी मांग - लोकसभा में राजस्थान के सांसदों ने उठाई क्षेत्र की समस्या

बुधवार को लोकसभा में राजस्थान के सांसदों (Rajasthan MPs in lower House) ने अपने क्षेत्र के हितों से जुड़े मामले प्रमुखता से उठाए. इसमें झुंझुनू में सेना भर्ती, सीकर में पानी और खाद्य सुरक्षा पोर्टल बंद करने जैसी समस्याओं को उठाया गया.

Rajasthan MPs in lower House
लोकसभा में राजस्थान के सांसदों ने उठाई क्षेत्र की समस्या

By

Published : Mar 24, 2022, 9:31 AM IST

जयपुर.लोकसभा में बुधवार 23 मार्च 2022 को राजस्थान के सांसदों ने प्रमुख नागरिक समस्यायों को (Rajasthan issues raised By State MPs in Loksabha) उठाया. झुंझुनू सांसद नरेंद्र कुमार ने झुंझुनू जिले में सेना भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने की मांग की. उन्होंने कोरोना काल का हवाला देते हुए आयु सीमा में छूट की वकालत की. तो सीकर सांसद सुमेधानन्द सरस्वती ने अपने लोक सभा क्षेत्र में पानी की मांग की. वहीं टोंक-सवाई माधोपुर सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने प्रदेश में खाद्य सुरक्षा पोर्टल बंद होने की शिकायत दर्ज कराई .

झुंझुनू जिले में हो सेना भर्ती: सांसद नरेंद्र कुमार ने कहा कि झुंझुनू देश में सबसे ज्यादा सेना के जवान देने वाला जिला है लेकिन कोरोना काल के चलते दो साल से जिले में सैनिक भर्ती (Sena Bharti In Jhunjhunu) नही हुई है . उन्होंने कहा- क्षेत्र के युवा दिन रात कड़ी मेहनत करके सेना की तैयारी कर रहे हैं ऐसे में मेरा केंद्र सरकार से आग्रह है कि वो जिले में सैनिक भर्ती कराए. सांसद कुमार ने सैनिक भर्ती में युवाओं को 2 साल की छूट देने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के चलते सेना भर्ती नहीं हो सकी जिसके कारण कई युवा ओवरेज हो गए हैं मेरी गुजारिश है कि युवाओं की मेहनत और उनकी देशभक्ति की भावना की कद्र करते हुए उन्हें यह रियायत दी जाए. नरेंद्र कुमार ने कहा कि झुंझुनू जिला एक ऐसा जिला है जिसने देश में सबसे ज्यादा सैनिक दिए हैं और यहां पर युवाओं में देशभक्ति के प्रति जज्बा मन में कूट-कूट के भरा हुआ है.

पढ़ें- दौसा सांसद जसकौर मीणा ने लोकसभा में उठाया पेयजल समस्या का मुद्दा

सीकर में पानी को कमी:सीकर से सांसद सुमेधानंद स्वामी ने अपने लोक सभा क्षेत्र (Rajasthan MPs in lower House) में पानी की कमी का मुद्दा उठाया. कहा कि मेरी लोकसभा ऐसी है जहां पर पानी की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. खास तौर से पीने की पानी की दिक्कत आ रही है. मेरे लोकसभा क्षेत्र में जमीन में पानी सूख गया है. हेडपंप और कुएं ड्राई हो गए हैं, लोगों को एक ही घड़ा पानी के लिए बहुत दूर-दूर तक जाना पड़ता है. समस्याओं का जिक्र कर उन्होंने भारत सरकार से निवेदन किया कि वहां पानी की व्यवस्था करें.

स्वामी ने कहा कि सीकर में कुंभाराम लिफ्ट कैनाल की चर्चा बार-बार चलती रहती है और प्रोजेक्ट बनता है, लेकिन वो धरातल पर नहीं आता है. राज्य सरकार ने भी बजट में घोषणा की लेकिन वो भी सिर्फ घोषणाओं तक ही सीमित रही. उन्होंने जल शक्ति मंत्री और प्रधानमंत्री से मांग की है कि कुंभाराम लिफ्ट केनाल के माध्यम से पानी उपलब्ध कराएं. उन्होंने कहा कि उनके लोकसभा क्षेत्र में 8 विधानसभा सीट आती हैं और इन आठों विधानसभा क्षेत्र में पानी की दिक्कत बहुत ज्यादा बनी हुई है.

खाद्य सुरक्षा पोर्टल को लेकर कांग्रेस पर निशाना:टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने भी कहां की मेरे क्षेत्र में पानी की दिक्कत नहीं है , लेकिन समस्या इस बात की है कि मेरे क्षेत्र का पानी मेरे क्षेत्र के लोगों को नहीं मिल रहा है . हमारे क्षेत्र में बीसलपुर बड़ा डैम बनाया हुआ है लेकिन इसका पानी अजमेर , ब्यावर ,जयपुर में पहुंचाया जा रहा है लेकिन मेरे टोंक जिले के लोगों को नहीं मिल रहा है. उन्होंने पानी उपलब्ध काराने के साथ ही प्रदेश में खाद्य सुरक्षा कानून को लेकर सवाल उठाए. कहा- खाद्य सुरक्षा कानून के तहत खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है और कोरोना काल को देखते हुए इसकी अवधि और बढ़ाई गई है , जिससे गरीब लोगों के चेहरों पर खुशी. लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने पोर्टल बंद कर रखा है. किसी भी व्यक्ति का नाम नहीं जोड़ा जा रहा है. जौनापुरिया ने कहा कि केंद्र सरकार को इस मामले में दखल देनी चाहिए और राज्य सरकार को निर्देश देने चाहिए कि वो पोर्टल को तत्काल प्रभाव से चालू कराए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details