जयपुर. मध्यप्रदेश में हुए सियासी संकट की चर्चा विधानसभा पहुंचे नेताओं में भी रही और इसे लेकर कुछ नेताओं ने बयान दिए तो कुछ नेता बयान देने से बचते नजर आए. गहलोत सरकार के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, कि देश का प्रधानमंत्री प्रदेश की सरकारों को हटाने में लग जाए तो लोकतंत्र में इससे बड़ा पाप नहीं हो सकता. उन्होंने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश जैसी स्थिति राजस्थान में नहीं है. भाजपा खुद का घर संभाले.
राजस्थान में नहीं है मध्य प्रदेश जैसी स्थिति विधानसभा कार्यवाही में गुरुवार को भाग लेने पहुंचे खाचरियावास ने कहा, कि जब देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और केंद्र के बड़े नेता प्रदेश की सरकार को हटाने में लग जाए तो कई राज्यों में दिक्कत होगी, वे किस के पास जाएंगे. देश का सबसे बड़ा सुपर पावर प्रधानमंत्री खुद पिक्चर में आकर मध्य प्रदेश की सरकार गिराने में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. केंद्र की सरकार और भाजपा नेताओं ने जो काम किया है वह संविधान विरोधी है.
पढ़ेंःCorona मरीज का SMS के डॉक्टर्स ने किया सफल उपचार
वहीं, उन्होंने कहा, कि आज देश में आर्थिक मंदी है, बेरोजगारी है, महंगाई है, दिल्ली में भाजपा फैल हो गयी. पेट्रोल के दाम कम हुए हैं. इसके बावजूद भी केंद्र की सरकार दाम कम नहीं कर रही. भाजपा राज्यों की सरकार हटाने और बनाने में लग गई है. मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए केंद्र की भाजपा सरकार यह सब कर रही है. प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार अपने पावर का गलत इस्तेमाल कर रही है. लोकतंत्र में इससे बड़ा पाप कोई नहीं है.
खाचरियावास से पूछा गया, कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार में भी ऐसी हलचल देखी जा रही है तो उन्होंने कहा, कि मध्य प्रदेश और राजस्थान की स्थिति में बहुत अंतर है और राजस्थान कांग्रेस में ऐसी कोई हलचल नहीं है. उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी अपना घर संभाल ले कहीं ऐसा ना हो कि उनके विधायक टूट जाए.
वहीं, टोडाभीम से कांग्रेस विधायक पीआर मीणा के बयान को लेकर खाचरियावास ने कहा, कि वे हमारे विधायक हैं और उनसे बात करेंगे कि ऐसी क्या बात है जो उन्होंने ऐसा बयान दिया है. सनद रहे कि विधायक ने अपनी ही पार्टी पर सवाल खड़े किए थे और मंत्रियों को लेकर बयान दिया था मंत्री खुद को मुख्यमंत्री समझते हैं.