जयपुर. राजस्थान का खेलों से एक नया अध्याय जुड़ गया है और राजस्थान देश के उन राज्यों में शामिल हो गया है जो आउट ऑफ टर्न पॉलिसी के तहत देश और प्रदेश के लिए मेडल जीत चुके खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी का तोहफा दे रहा है. वहीं, खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी का तोहफा दिलाने में प्रदेश के खेल मंत्री का विशेष योगदान रहा है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि वे खुद भी खिलाड़ी रह चुके हैं तो ऐसे में खिलाड़ियों का दर्द समझते हैं और खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दिलवाना उनका एक जुनून था जिसे उन्होंने पूरा किया है. हाल ही में प्रदेश की गहलोत सरकार ने आउट ऑफ टर्न पॉलिसी के तहत खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी का तोहफा दिया है और पुलिस विभाग में ए और बी कैटेगरी में हाल ही में 6 खिलाड़ियों को डीएसपी और 11 खिलाड़ियों को उप निरीक्षक पद पर नियुक्त किया गया है.
खिलाड़ियों के लिए किए गए काम...
- साल 2016 में खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने के लिए बनाई गई आउट ऑफ टर्न पॉलिसी
- पॉलिसी के तहत ए और बी कैटेगरी हुई शामिल
- कैटेगरी ए और बी में 6 खिलाड़ियों को डीएसपी और 11 खिलाड़ियों को उप निरीक्षक पद पर किया नियुक्त
- वहीं, अब आउट ऑफ टर्न पॉलिसी के तहत 400 से अधिक खिलाड़ियों को मिलेगी सरकारी नौकरी
- मुख्यमंत्री गहलोत ने पॉलिसी के तहत खिलाड़ियों को दिया नौकरी का तोहफा
इस मौके पर खेल मंत्री अशोक चांदना ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि राजनीति में आने से पहले वे एक खिलाड़ी रह चुके हैं और एक खिलाड़ी जब अपने चरम पर होता है तो उसे सब याद करते हैं, लेकिन इसके बाद खिलाड़ी को भुला दिया जाता है. ऐसे में खिलाड़ियों के आर्थिक हालात भी खराब हो जाते हैं. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आउट ऑफ टर्न पॉलिसी के तहत खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी का तोहफा दिया है.
खेल मंत्री अशोक चांदना ने बताया कि साल 2016 में खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने को लेकर एक पॉलिसी बनाई गई, लेकिन इस पॉलिसी में काफी त्रुटियां रह गई. ऐसे में इन त्रुटियों को पॉलिसी से हटाने में काफी समय लग गया और नए सिरे से इस पॉलिसी को तैयार किया.