जयपुर. मेडिकल टूरिज्म के क्षेत्र में काम कर रहे जयपुर के विनोद प्रजापति का कहना है कि कोविड-19 संक्रमण से पहले तकरीबन 200 से 300 मरीज विदेश से अपना इलाज कराने जयपुर पहुंच रहे थे, लेकिन कोविड-19 संक्रमण के दौरान मेडिकल टूरिज्म पर थोड़ा असर पड़ा है.
एक बार फिर से यह पटरी पर लौटने लगा है और हाल ही में नाइजीरिया के एक युवक की कार्डियक सर्जरी जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में की गई है. आमतौर पर खाड़ी और अफ्रीकन देशों से लोग सबसे अधिक इलाज करवाने जयपुर पहुंच रहे हैं. लेकिन हाल ही में एक अमेरिकन महिला की स्पाइन सर्जरी जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में की गई है.
जयपुर इलाज कराने आ रहे विदेशी मरीज जयपुर में इलाज सस्ता
देश के अन्य राज्यों की तुलना में राजस्थान और खासकर जयपुर में इलाज काफी सस्ता है. ऐसे में मेडिकल टूरिज्म के तहत देश में आने वाले विदेशी मरीजों की पहली पसंद जयपुर बनता जा रहा है. राजस्थान के सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में इलाज अन्य राज्य या देशों के मुकाबले काफी सस्ता है.
पढ़ें- 15-20 साल मुझे कुछ नहीं होगा, किसी को दुखी होना है तो हो, सरकार पूरे 5 साल चलेगी - अशोक गहलोत
विनोद प्रजापति का यह भी कहना है कि राजस्थान पर्यटन के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान रखता है, ऐसे में राजस्थान धीरे-धीरे पहली पसंद बनता जा रहा है. सवाई मान सिंह अस्पताल में बन रहे आईपीडी टावर में मेडिकल टूरिज्म को देखते हुए अलग से वर्ल्ड क्लास वार्ड, कॉटेज और कैफिटेरिया जैसी आधुनिक व्यवस्था तैयार की जाएगी, ताकि मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा मिल सके.
SMS अस्पताल में नाइजीरियन मरीज अमेरिका और खाड़ी देशों से पहुंच रहे मरीज
जयपुर में सवाई मानसिंह अस्पताल के अलावा निजी अस्पतालों में भी अपना इलाज करवाने विदेशी लोग पहुंच रहे हैं. एसएमएस अस्पताल मेडिकल टूरिज्म को लेकर काम भी कर रहा है. जल्द ही मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से एक कमेटी बनाई जाएगी, जिसके तहत विदेश से आने वाले मरीजों को इलाज में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा.
बीते 2 महीने की बात की जाए तो जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में दो बड़े ऑपरेशन हो चुके हैं, जिनमें 48 वर्षीय अमेरिकन महिला की स्पाइन सर्जरी हुई है, जो काफी समय से कमर दर्द से पीड़ित थी. इसके अलावा हाल ही में नाइजीरिया के एक 19 वर्षीय युवक की हार्ट सर्जरी भी की गई है. इस युवक का दिल सिर्फ 30% काम कर रहा था. ऐसे में कहा जा सकता है कि विकासशील देशों से ही नहीं, बल्कि विकसित देशों से भी मरीज अपना इलाज करवाने जयपुर पहुंच रहे हैं.