राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan In Parliament Today: दीया कुमारी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को भविष्य के भारत के निर्माण में बताया सहयोगी - दीया कुमारी न्यूज

राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने लोकसभा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को भविष्य के भारत के निर्माण में सहयोगी बताया. उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में क्रिटिकल थिंकिंग, मातृभाषा और स्कील आधारित शिक्षा पर जोर दिया गया है.

diya kumari,  diya kumari in parliament
दीया कुमारी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को भविष्य के भारत के निर्माण में बताया सहयोगी

By

Published : Mar 16, 2021, 10:25 PM IST

जयपुर.राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने मंगलवार को लोकसभा मेंं शिक्षा को लेकर कई अहम मुद्दे उठाएं. दीया कुमारी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिक्षा मंत्री को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि ये शिक्षा नीति वर्तमान की मांग और चुनौतियों को पार करके भविष्य के भारत के निर्माण में सहयोग करेगी. क्रिटिकल थिंकिंग, मातृभाषा और स्कील आधारित शिक्षा नीति लागू की गई है.

पढ़ें:Rajasthan In Parliament Today: हनुमान बेनीवाल ने प्राथमिक शिक्षा के ढांचे को मजबूत करने की मांग की

दीया कुमारी ने शिक्षा मंत्री से राष्ट्रीय शिक्षा नीति को जल्द से जल्द लागू करने की मांग की और टीचरों की ट्रेनिंग पर विशेष ध्यान देने की बात कही. उन्होंने कहा कि टीचर पुराने तरीके से ही पढ़ाते आ रहे हैं इस बदलने की जरूरत है साथ ही उनके सलेक्शन के समय भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है. क्योंकि कई बार ऐसे टीचरों का चयन हो जाता है जिनकी पढ़ाने में रूचि नहीं होती है. जिसका असर बच्चों पर पड़ता है.

दीया कुमारी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को भविष्य के भारत के निर्माण में बताया सहयोगी

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सभी स्कूल, कॉलेज बंद हो गए थे. जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही थी. उसके बाद ऑनलाइन क्लासेज शुरू हुई. लेकिन अधिकतर बच्चों के पास कनेक्टिविटी की प्रॉब्लम थी. इसलिए ग्रामीण इलाके के बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा से जोड़ने के लिए कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाई जाए ताकि भविष्य में इस तरह की परिस्थितियों में उनकी पढ़ाई बाधित ना हो.

सांसद ने राजसमंद के आदिवासी इलाकों में शिक्षा का मुद्दा उठाया और शिक्षा मंत्री से कुंभलगढ़ में एकलव्य मॉडल स्कूल बनवाने की मांग की. उन्होंने कहा कि राजसमंद और मेड़ता में केंद्रीय विद्यालय नहीं है. इसलिए उनकी स्वीकृति प्रदान की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details