जयपुर. सांसद दीया कुमारी ने लोकसभा में आदर्श को-ऑपरेटिव सोसायटी घोटाले का मुद्दा उठाते हुए (MP Diya Kumari During Budget Session in Lok Sabha) कहा कि कोई भी निवेशक, निवेश करने वाली संस्था में विश्वास करते हुए अपनी जमापूंजी को आने वाले अच्छे भविष्य व जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए निवेश करता है. लेकिन वही संस्था उसे धोखा दे देती है और उसके साथ ठगी कर लेती है. उससे उस निवेशक के साथ ही पूरा समाज भी प्रभावित होता है.
सांसद ने कहा कि ऐसा ही कार्य आदर्श को-ऑपरेटिव सोसायटी द्वारा किया गया है. देश के विभिन्न राज्यों में लाखों निवेशकों के करोड़ों रुपये जमा करके उनके साथ धोखाधड़ी की गई है. इसमें ऐसे कई निवेशक हैं, जिनका जीवन भर का पैसा यहां जमा था. कई निवेशक अब दर-दर की ठोकर खाने को विवश हो रहे हैं. ऐसी स्थिति में निवेशक सरकार से यह उम्मीद करते हैं कि इस धोखाधड़ी प्रकरण का समाधान करते हुए सोसायटी प्रबंधन से उनकी जमापूंजी और ब्याज को दिलवाया जाए.
पढ़ें :ये कैसी 'आदर्श' क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी...लाखों निवेशकों के अटके हैं रुपये, आर्थिक तंगी से जूझ रहे