राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan in Parliament Today : दीया कुमारी ने उठाया आदर्श सोसायटी घोटाले का मुद्दा, निवेशकों को रुपये दिलवाने की मांग - ETV Bharat Rajasthan News

सांसद दीया कुमारी ने आदर्श को-ऑपरेटिव सोसायटी के किए गए करोड़ों रुपये के घोटाले में आम जनता के साथ हुई ठगी का मुद्दा (Rajasthan in Parliament Today) गुरुवार को संसद के बजट सत्र में उठाया और निवेशकों की जमापूंजी ब्याज सहित वापस दिलाने की मांग की. राजसमंद सांसद ने लोकसभा में नियम 377 के तहत आदर्श को-ऑपरेटिव सोसायटी की धोखाधड़ी पर आसान के माध्यम से अपनी बात रखी.

MP Diya Kumari During Budget Session in Lok Sabha
दीया कुमारी ने उठाया आदर्श सोसायटी घोटाले का मुद्दा

By

Published : Feb 3, 2022, 7:27 PM IST

जयपुर. सांसद दीया कुमारी ने लोकसभा में आदर्श को-ऑपरेटिव सोसायटी घोटाले का मुद्दा उठाते हुए (MP Diya Kumari During Budget Session in Lok Sabha) कहा कि कोई भी निवेशक, निवेश करने वाली संस्था में विश्वास करते हुए अपनी जमापूंजी को आने वाले अच्छे भविष्य व जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए निवेश करता है. लेकिन वही संस्था उसे धोखा दे देती है और उसके साथ ठगी कर लेती है. उससे उस निवेशक के साथ ही पूरा समाज भी प्रभावित होता है.

सांसद ने कहा कि ऐसा ही कार्य आदर्श को-ऑपरेटिव सोसायटी द्वारा किया गया है. देश के विभिन्न राज्यों में लाखों निवेशकों के करोड़ों रुपये जमा करके उनके साथ धोखाधड़ी की गई है. इसमें ऐसे कई निवेशक हैं, जिनका जीवन भर का पैसा यहां जमा था. कई निवेशक अब दर-दर की ठोकर खाने को विवश हो रहे हैं. ऐसी स्थिति में निवेशक सरकार से यह उम्मीद करते हैं कि इस धोखाधड़ी प्रकरण का समाधान करते हुए सोसायटी प्रबंधन से उनकी जमापूंजी और ब्याज को दिलवाया जाए.

पढ़ें :ये कैसी 'आदर्श' क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी...लाखों निवेशकों के अटके हैं रुपये, आर्थिक तंगी से जूझ रहे

पढ़ें :आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी के निवेशकों ने की संस्था पर लगे प्रतिबंध हटाने की मांग

पढ़ें :आदर्श क्रेडिट कोपरेटिव सोसायटी घोटाले में दो महिला आरोपियों को अंतरिम जमानत

सांसद ने कहा कि संसदीय क्षेत्र राजसमंद में भी इस तरह के मामलों से लाखों की संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं. अतः निवेशक और आम जनता के हितों, परेशानियों और उनके साथ हुई धोखाधड़ी को ध्यान में रखते हुए (Adarsh Credit Cooperative Society Scam in Rajasthan) सोसायटी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए निवेशकों को राहत प्रदान करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details