राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर पुलिस चौकी में दुष्कर्म पर मानवाधिकार आयोग ने लिया प्रसंज्ञान, कहा- यह घटना पुलिस की छवि पर प्रश्नचिन्ह लगाती है - rajasthan crime news

सीकर पुलिस चौकी में हेडकांस्टेबल ने दुष्कर्म (rape in Sikar police post) किया. इस मामले में राजस्थान मानवाधिकार आयोग (Rajasthan Human Rights Commission) ने प्रसंज्ञान लिया है.

मानवाधिकार आयोग  rape in Sikar police post
मानवाधिकार आयोग rape in Sikar police post

By

Published : Sep 6, 2021, 9:03 PM IST

Updated : Sep 6, 2021, 10:39 PM IST

जयपुर. सीकर में चौकी प्रभारी की ओर से युवती से छेड़छाड़ और चौकी में दुष्कर्म की वारदात अंजाम देने के मामले में राजस्थान मानवाधिकार आयोग ने सोमवार को प्रसंज्ञान लिया. कोर्ट ने सीकर पुलिस अधीक्षक से कई बिंदुओं पर रिपोर्ट भी तलब की गई है. आयोग ने कहा कि यह घटना पुलिस की छवि पर प्रश्नचिन्ह लगाती है.

राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास (GK Vyas) ने कहा कि मीडिया के जरिए पुलिस चौकी सिंगरावट, पुलिस थाना धोद में एक युवती के साथ बलात्कार की घटना की जानकारी मिली है. पुलिस चौकी सिंगरावट में आरोपी हेड कांस्टेबल सुभाष ने एक युवती से बलात्कार (Sikar headconstable accused of rape) किया. जिला पुलिस अधीक्षक, सीकर के आदेश पर देर रात मामला दर्ज हुआ. पुलिस थाने में घटना को दबाने की कोशिश भी की गई. विरोध करने पर पीड़िता को पीटा भी गया है.

यह भी पढ़ें.#JeeneDo: बेखौफ बदमाशों की एक और दास्तान! घर लौट रही किशोरियों का सरेराह अपरहण का प्रयास...शोर मचा तो हुए फरार

आयोग ने कहा कि यह घटना पुलिस की छवि पर निश्चित ही प्रश्नवाचक चिन्ह लगाती है. आयोग ने इस घटना को लेकर प्रसंज्ञान लिया है और सीकर के पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट तलब की है. आयोग की ओर से अगली तारीख पेशी से पहले ही यह रिपोर्ट मांगी गई है.

आयोग ने इन बिंदुओं के आधार पर रिपोर्ट मांगी है. क्या पीड़िता के परिवाद पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. यदि कर ली गई है तो किन-किन धाराओं में दर्ज की गई है. दूसरा पुलिस चौकी सिगरावट में कितने पुलिसकर्मी तैनात हैं. पुलिस चौकी सिंगरावट में महिला पुलिसकर्मी भी तैनात है, यदि तैनात है तो कितनी महिला पुलिसकर्मी तैनात हैं. घटना के दिन रात में चौकी पर कितने पुलिसकर्मी तैनात थे.

साथ ही किन-किन व्यक्तियों ने राजीनामा करने के लिए पंचायत की, राजीनामा करने वालों के नाम की सूची आयोग को उपलब्ध कराई जाए. जिला पुलिस अधीक्षक, सीकर यह अवगत कराए कि उन्हें इस घटना की सूचना कब और किसके माध्यम से मिली.

क्या है मामला

सीकर के धोद थाने में तैनात हेड कांस्टेबल पर एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. युवती का आरोप है कि बयान दर्ज करने के बहाने उसके साथ ज्यादती की गई. युवती कुछ समय पहले अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी. जिसके बाद उसके परिजनों ने सीकर के धोद पुलिस थाने में गुमशुदगी की एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पुलिस को युवती के श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में होने का पता चला था. जहां से उसे दस्तयाब कर सीकर लाया गया.

यह भी पढ़ें.शिक्षक की शर्मनाक करतूत : शादीशुदा होकर विधवा को दिया विवाह का झांसा, 4 साल तक किया दुष्कर्म

जिसके बाद हेड कांस्टेबल के खिलाफ 22 वर्षीय एक युवती ने पुलिस चौकी में उसका बयान दर्ज करवाने के बहाने उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. आरोपी कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है. यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी.

पुलिस ने बताया कि युवती कुछ समय पूर्व अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी. जिसके बाद उसके परिजनों ने सीकर के धोद पुलिस थाने में गुमशुदगी की एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. युवती का आरोप है कि सीकर लौटते समय वाहन में हेड कांस्टेबल ने उसके साथ छेड़छाड़ की. धोद थाना के अंतर्गत आने वाली सिंगरावट चौकी में बयान दर्ज करवाने के बहाने उसके दुष्कर्म का आरोप लगाया. पुलिस ने बताया कि हेड कांस्टेबल को थाने से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Sep 6, 2021, 10:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details