राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jaipur News : दलित की बारात पर पथराव मामले में मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, जारी किए नोटिस...

जयपुर के पावटा में दलित दूल्हे की बारात पर हुए पथराव और हिंसा मामले में राजस्थान मानवाधिकार आयोग ने (Rajasthan Human Rights Commission took cognizance) संज्ञान लिया है. आयोग अध्यक्ष ने घटना को गंभीर मानते हुए जयपुर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है.

Rajasthan Human Rights Commission took cognizance
दलित दूल्हे की बारात पर पथराव मामले में मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

By

Published : Dec 1, 2021, 6:30 PM IST

जयपुर. जिले के पावटा में बीते दिनों दलित दूल्हे की बारात पर हुए पथराव (stone pelting case on dalit procession in jaipur) और हिंसा मामले पर राजस्थान मानवाधिकार आयोग ने (Rajasthan Human Rights Commission took cognizance) संज्ञान लिया है. आयोग अध्यक्ष जस्टिस जीके व्यास (State Human Rights Commission Chairman GK Vyas) ने घटना को गंभीर मानते हुए जयपुर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण से 28 दिसंबर तक तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है.

आयोग की ओर से दिए गए नोटिस में कहा गया कि रात 11 बजे पुलिस की मौजूदगी में दलित दूल्हे की बारात पर पथराव हुआ, जिसमें करीब 12 लोग घायल हो गए. यह घटना गंभीर और निंदनीय है. मीडिया में घटना से जुड़ी प्रकाशित खबरों के आधार पर आयोग ने इस पर संज्ञान लेते हुए 28 दिसंबर तक प्रकरण की जांच कर तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें.बैलगाड़ी पर बारात : आधुनिकता के दौर में बैलगाड़ी से दुल्हन लेने पहुंचा दुल्हा, बारातियों को याद आया पुराना दौर

गौरतलब है कि 25 नवंबर को जयपुर जिले के कोटपुतली के पावटा की ग्राम पंचायत कैरोड़ी की ढाणी जटाला में दलित दूल्हे की बारात पर पथराव हुआ था. घटना के दौरान पुलिस प्रशासन भी मौके पर मौजूद था. बावजूद इसके 15 मिनट तक पथराव होता रहा. जिसके चलते मौके पर अफरा-तफरी मच गई, जबकि ढाणी निवासी हरिराम बलाई ने 15 नवंबर को ही पुलिस को परिवाद देकर अपनी पुत्री उषा की शादी की बात कही थी. साथ ही पर्याप्त पुलिस सुरक्षा की मांग भी की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details