जयपुर.अलवर के बहरोड़ में पपला गैंग में शामिल अपराधियों को पुलिस की तरफ से बाजार में अर्धनग्न परेड कराए जाने के मामले में राज्य मानव अधिकार आयोग ने भी संज्ञान लिया है. आयोग ने इस मामले को गंभीर मानते हुए पुलिस महानिदेशक से इस पूरे घटनाक्रम पर जवाब मांगा है.
पपला गुर्जर गैंग आरोपियों को अर्धनग्न परेड कराने मामले में राज्य मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान पढ़ें- LIVE FIRING: बदमाशों ने पहले गोली मारी फिर चाकू से किया वार...वारदात CCTV में कैद
आयोग अध्यक्ष जस्टिस प्रकाश टाटिया ने अपने आदेश में अलवर के बहरोड़ थाने में हुई घटना को काफी गंभीर माना. लेकिन उसके बाद अपराधियों को पकड़ने पर पुलिस के अर्धनग्न कर सड़क पर परेड कराए जाने को उससे भी गंभीर माना और पूछा कि क्या यह अपराधियों के मानवाधिकार का हनन नहीं है. वहीं इस पूरे मामले में जिस प्रकार पुलिस की मिलीभगत सामने आई उसको लेकर भी जस्टिस प्रकाश टाटिया ने अपने आदेश में जिक्र किया.
पढ़ें- महिला ने अस्पताल के इंचार्ज को चप्पल से पीटा, वारदात CCTV में कैद
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही अलवर के बहरोड़ पुलिस थाने में बंद कुख्यात अपराधी पपला गुर्जर को उसकी गैंग के बदमाशों ने पुलिस थाने में घुसकर छुड़ा लिया था और जब इस पूरे घटनाक्रम की जांच हुई तो कई पुलिसकर्मियों की मिलीभगत भी सामने आई थी. हालांकि कुछ ही दिनों बाद पपला गुर्जर को लॉकअप से छुड़ाकर ले जाने वाले बदमाशों को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. लेकिन पपला गुर्जर अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.