राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ राजस्थान आवासन मंडल का नाम

राजस्थान आवासन मंडल ने अपने अधिशेष मकानों को ई-ऑक्शन से सबसे कम समय में सर्वाधिक मकान बेचने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. मंडल की ओर से महज 35 दिनों में 1010 मकान बेचने की उपलब्धि वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन में दर्ज की गई है.

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड,  Rajasthan Housing Board
राजस्थान हाउसिंग बोर्ड

By

Published : Jan 1, 2020, 8:51 PM IST

जयपुर.राजस्थान आवासन मंडल ने अपने अधिशेष मकानों को ई-ऑक्शन से सबसे कम समय में सर्वाधिक मकान बेचने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. मंडल की ओर से महज 35 दिनों में 1010 मकान बेचने की उपलब्धि वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन में दर्ज की गई है.

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ आवासन मंडल का नाम

राजस्थान सरकार के निर्देश पर हाउसिंग बोर्ड के अधिशेष मकानों को बेचने के लिए बोर्ड की ओर से 50 फीसदी तक की छूट पर ई-ऑक्शन शुरू किया गया. 30 सितंबर 2019 से 23 नवंबर 2019 तक चलाए गए इस कार्यक्रम में प्रदेश के 42 शहरों की 50 योजनाओं को शामिल किया गया.

ई-ऑक्शन के इन 35 कार्य दिवसों में मंडल ने 1010 मकान बेचे और 162 करोड़ का राजस्व अर्जित किया. जिसके बाद बोर्ड का ये कीर्तिमान वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन में दर्ज किया गया है. इस संबंध में हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड में जो बिना बिकी हुई संपत्ति थी, खासकर के रिहायशी मकान, उन्हें ई ऑक्शन में बेचने का एक काम हाथ में लिया था.

पढ़ें- लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा रद्द, 55 हजार परीक्षार्थियों को लगा झटका

जिसके तहत 35 दिन में 1010 मकान बेचे गए और उससे बोर्ड को 162 करोड़ का रेवेन्यू प्राप्त हुआ. उन्होंने कहा कि इसे राष्ट्रीय कीर्तिमान समझा जा रहा था. लेकिन ये राष्ट्रीय कीर्तिमान से भी आगे बढ़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है. वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में राजस्थान आवासन मंडल का नाम दर्ज हुआ है.

उन्होंने बताया कि राजस्थान के परिदृश्य को देखते हुए यहां ई-ऑक्शन एक चुनौती थी. लेकिन पूरे राज्य में 92 जगहों पर हेल्प डेस्क लगाई गई. जिसका नतीजा रहा कि इतने कम समय में बड़ी संख्या में आवासों का ऑक्शन किया गया.

बहरहाल, हाउसिंग बोर्ड की इस उपलब्धि से प्रदेश के यूडीएच मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक सभी इसकी तारीफ कर चुके हैं. वहीं, अब मिले इस खिताब ने राजस्थान हाउसिंग बोर्ड को एक नया आयाम दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details