जयपुर.राजस्थान आवासन मंडल ने अपने अधिशेष मकानों को ई-ऑक्शन से सबसे कम समय में सर्वाधिक मकान बेचने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. मंडल की ओर से महज 35 दिनों में 1010 मकान बेचने की उपलब्धि वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन में दर्ज की गई है.
राजस्थान सरकार के निर्देश पर हाउसिंग बोर्ड के अधिशेष मकानों को बेचने के लिए बोर्ड की ओर से 50 फीसदी तक की छूट पर ई-ऑक्शन शुरू किया गया. 30 सितंबर 2019 से 23 नवंबर 2019 तक चलाए गए इस कार्यक्रम में प्रदेश के 42 शहरों की 50 योजनाओं को शामिल किया गया.
ई-ऑक्शन के इन 35 कार्य दिवसों में मंडल ने 1010 मकान बेचे और 162 करोड़ का राजस्व अर्जित किया. जिसके बाद बोर्ड का ये कीर्तिमान वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन में दर्ज किया गया है. इस संबंध में हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड में जो बिना बिकी हुई संपत्ति थी, खासकर के रिहायशी मकान, उन्हें ई ऑक्शन में बेचने का एक काम हाथ में लिया था.