जयपुर. हाउसिंग बोर्ड का ड्रीम प्रोजेक्ट विवादों में आ गया है. बोर्ड प्रताप नगर सेक्टर 24 में बहुमंजिला आवासीय एनआरआई स्काई पार्क योजना लाने जा रहा है. आरोप है कि राज आंगन योजना (एनआरआई कॉलोनी) के सुविधा क्षेत्र की जमीन पर एनआरआई स्काई पार्क योजना विकसित की जा रही है. जिसके बाद एनआरआई कॉलोनी के लोगों ने हाउसिंग बोर्ड के प्रोजेक्ट को रेरा में चुनौती दी है. हालांकि बोर्ड का तर्क है कि एनआरआई स्काई पार्क योजना मण्डल के स्वामित्व की विक्रय योग्य भूमि पर लाई जा रही है.
राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के सबसे महंगे प्रोजेक्ट एनआरआई स्काई पार्क योजना का एनआरआई कॉलोनी के लोग बुधवार को विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लोग हाथों में बैनर-तख्तियां लेकर आवासन मंडल कार्यालय पर जुटे और बोर्ड प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों ने इस प्रोजेक्ट को राज आंगन योजना के सुविधा क्षेत्र की जमीन पर बताते हुए रियल एस्टेट रेगुलेटरी ऑथोरिटी (रेरा) में आपत्ति दर्ज करवाई है. स्थानीय लोगों की मानें तो इस जमीन पर फैसेलिटी एरिया डवलप करके हाउसिंग बोर्ड को राजआंगन सोसायटी के सुपुर्द करना था, लेकिन सुविधाएं विकसित करने के बजाए यहां अब हाउसिंग बोर्ड फ्लैट्स की स्कीम लाकर वादे से मुकर रहा है.
सोसाइटी के लोगों का दावा है कि जिस 18 हजार वर्गमीटर जमीन पर प्रोजेक्ट लाया गया है, वह राज आंगन कॉलोनी के सुविधा क्षेत्र के लिए आरक्षित की गई थी. इसे लेकर सोसाइटी ने रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी में शिकायत भी दर्ज कराई है. वहीं मंडल प्रबंधन का दावा है कि ये जमीन राज आंगन योजना से बाहर है.