जयपुर. हाउसिंग बोर्ड नगरीय निकायों में विभिन्न श्रेणियों के आवासों की आवश्यकता जानने के लिए डिमांड सर्वे करवा रहा है. खास बात ये है कि इस सर्वे के लिए कर्मचारियों को पेन-पेपर लेकर डोर-टू-डोर जाने की आवश्यकता नहीं होगी. इस सर्वे को पूरी तरह डिजिटलाइज किया गया है.
पढ़ें: बिजली संकट में कुछ राहत मिलने की उम्मीद, कोयले की आपूर्ति में सुधार...सोमवार से दिखेगा असर
मुख्यमंत्री के निर्देश पर राजस्थान आवासन मण्डल की ओर से राज्य के सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के अन्तर्गत विभिन्न श्रेणियों के आवासों की आवश्यकता जानने के लिए डिमांड सर्वे करवाया जा रहा है. आवास की आवश्यकता का पता लगने पर मंडल नगरीय निकायों से जमीन खरीद कर या फिर आवंटित करा, वहां योजनाएं विकसित कर सकेगा. हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा ने बताया कि ये सर्वे मण्डल की ओर से मोबाइल एप (RHB AWAS) के माध्यम से करवाया जा रहा है. इसी एप पर आवास की लागत और आकार की आवश्यकता की जानकारी भी मिल सकेगी.