जयपुर.राजस्थान आवासन मंडल अपने स्वर्ण जयंती वर्ष में एक के बाद एक नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. पहले ई-ऑक्शन के जरिए मंडल ने 35 दिन में 1010 मकान बेच कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और अब इसी रिकॉर्ड को महज 12 दिन में तोड़कर नया रिकॉर्ड बनाया दिया है. आवासन मंडल ने लॉकडाउन के बाद जून में किश्तों में आवास योजना शुरू की थी, जिसके तहत हर सप्ताह सोमवार से बुधवार ऑनलाइन बिड प्रस्तुत कर सफल बोलीदाता को किश्तों पर आवास आवंटित किए जा रहे हैं.
खास बात ये है कि इस योजना में महज 10 प्रतिशत देकर गृह प्रवेश किया जा सकता है. इस योजना का लाभ जहां प्रदेश की आम जनता ने उठाया. वहीं आवासन मंडल को इस योजना से अपना ही रिकॉर्ड ब्रेक करने में मदद मिली. आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि 'मकान की कीमत का 10 प्रतिशत दीजिए, गृह प्रवेश कीजिए' योजना के तहत पहले चार बुधवार में ही, यानी महज 12 दिनों में 1 हजार 213 संपत्तियां बेचकर 178 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया.
पढ़ें-दूर होगी जयपुर के पानी की समस्या, 10 लाख लोगों को होगा लाभ