राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान होटल एसोसिएशन ने पर्यटन सचिव से मिलकर की राहत देने की मांग - Corona's impact on tourism

देशभर में कोरोना वायरस का कहर बना हुआ है. कोरोना का सबसे ज्यादा असर ट्रांसपोर्ट और टूरिज्म डिपार्टमेंट पर देखने को मिला है. बता दे क्योंकि राजस्थान पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है और कोरोना के चलते राजस्थान का पर्यटन ही खत्म हो गया है.

राजस्थान होटल एसोसिएशन,राजस्थान में पर्यटन,पर्यटन पर कोरोना का प्रभाव,राजस्थान पर्यटन सचिव,Rajasthan Hotel Association,Corona's impact on tourism
राजस्थान होटल एसोसिएशन ने पर्यटन सचिव से मिलकर राहत देने की मांग रखी

By

Published : Aug 22, 2020, 3:04 PM IST

जयपुर. राजस्थान होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पर्यटन सचिव आलोक गुप्ता से मुलाकात कर इंडस्ट्री को राहत देने की मांग की है. राजस्थान होटल स्टेशन के अध्यक्ष कुलदीप सिंह चंदेला ने बताया कि लॉकडाउन और कोविड की वजह से पर्यटन बिजनेस बिल्कुल खत्म हो चुका है.

राजस्थान होटल एसोसिएशन ने पर्यटन सचिव से मिलकर राहत देने की मांग रखी

उन्होंने कहा कि पर्यटन के पटरी पर लाना जरूरी है. क्योंकि पर्यटन के ऊपर बहुत लोगों का रोजगार जुड़ा है. कोविड-19 महामारी में लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं. चंदेल ने कहा कि पर्यटन सचिव से मिलकर कुछ मांगे भी की जा रही है. जिसमें उनको बार फीस पूरी तरीके से माफ करनी चाहिए और बिजली पानी की दरें भी औद्योगिक दर पर ही लगानी चाहिए. इसके साथ ही फिक्स चार्ज भी सरकार को माफ कर देना चाहिए क्योंकि होटल इंडस्ट्री के पास अभी फिक्स चार्ज देने के लिए पैसा खत्म हो चुका है.

पढ़ें-होटल सूर्यगढ़ पहुंचे गहलोत कैंप के विधायक, होटल के 200 मीटर के एरिया को किया गया सील

कुलदीप सिंह ने कहा कि सरकार को होटल इंडस्ट्री के लोगों के साथ मिलकर बात करनी चाहिए और राहत भी देनी चाहिए. साथ ही कोई नया टैक्स भी नहीं लगाना चाहिए. चंदेला ने कहा कि पर्यटन को बचाना हमारा मुख्य उद्देश्य है. पर्यटन प्रदेश की जीडीपी में 22% हिस्सा रखता है. पर्यटन व्यवसाय राजस्थान के लिए एक मुख्य और अहम है. अगर अभी सरकार ने राहत नहीं दी तो लाखों लोग इससे बेरोजगार भी हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details