राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान आकर लंबे समय से लापता चल रहे 684 नागरिकों के मामले में गृह विभाग के हाथ खाली, तलाश जारी - Rajasthan Home Department

देश में विभिन्न देशों के करीब 4 लाख से अधिक नागरिक लापता हैं. वहीं राजस्थान आए 684 विदेशी नागरिक अपने देश नहीं लौटे हैं. ऐसे में गृह मंत्रालय ने इन्हें तलाशने का निर्देश दिया था कि लेकिन पुलिस महज 200 लोगों को तलाश पाई है. ऐसे में देश की सुरक्षा के लिए इनको ढूंढना अति आवश्यक हो गया है.

Rajasthan Home Department, राजस्थान न्यूज
राजस्थान आए 684 नागरिकों का पता नहीं

By

Published : Mar 13, 2021, 6:22 PM IST

Updated : Mar 13, 2021, 6:54 PM IST

जयपुर. राजस्थान आकर लंबे समय से लापता चल रहे 684 विदेशी नागरिकों को के मामले में गृह विभाग के अभी भी खाली हाथ हैं. प्रदेश की गहलोत सरकार से इनके तलाशने के संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सूचना मांगी थी. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से मांगी गई रिपोर्ट के बाद गृह विभाग एडीजी को इन्हें तलाशने की जिम्मेदारी सौंपी थी लेकिन लगभग दो महीने होने वाले हैं. पुलिस इन्हें नहीं तलाश पाई हैं.

राजस्थान आए 684 नागरिकों का पता नहीं

विशेष सूत्रों की माने तो पुलिस अभी तक 200 के करीब ही पाक नागरिकों को तलाश पाई है. लापता विदेशी नागरिक पिछले चार से पांच सालों में धार्मिक या लोंग टर्म वीजा पर राजस्थान आए और फिर वापस नहीं लौटे. इन लोगों ने सरकारी एजेंसियों से भी संपर्क नहीं किया. इनमें पाकिस्तान, अफगानीस्तान, बांग्लादेश और म्यामांर के नागरिक शामिल हैं.

यह भी पढ़ें.Special: गहलोत-पायलट के बीच अब भी नहीं है सब कुछ ठीक, पायलट कैंप के विधायकों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

प्रदेश के जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर सहित कई जिलों में बड़ी संख्या में पाक विस्थापित रहते हैं. इन्हे तलाशने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसी साल जनवरी माह में राज्य सरकार को निर्देश दिए थे. इसके बाद प्रदेश सरकार ने गृह विभाग के सचिव एन.एल.मीणा की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई थी. कमेटी ने इंटेलिजेंस एजेंसी के अफसरों के साथ ही जिला पुलिस अधीक्षकों को लापता विदेशी नागरिकों को खोजने का जिम्मा सौंपा था लेकिन करीब दो महीने में 200 नागरिकों को ही तलाशा गया है.

4 लाख 21 हजार 255 विदेशी नागरिक लापता

केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक रिपोर्ट के अनुसार देशभर में 4 लाख 21 हजार 255 विदेशी नागरिक लापता हैं. ये सभी नागरिक वीजा लेकर भारत आए थे और फिर ये वापस नहीं लौटे. लापता लोगों को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा माना जा सकता है. इसी लिहाज से इनकी तलाश तेज की गई है.

Last Updated : Mar 13, 2021, 6:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details