राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan: उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र सिंह यादव कोरोना संक्रमित, सचिन पायलट ने की जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना - सुनीता गहलोत कोरोना पॉजिटिव

राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र सिंह यादव भी कोरोना संक्रमित (Rajendra Singh Yadav tested corona positive) हो गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है. पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.

Rajendra Singh Yadav tested corona positive
Rajendra Singh Yadav tested corona positive

By

Published : Jan 10, 2022, 10:16 PM IST

जयपुर. राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाद अब उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र सिंह यादव भी कोरोना संक्रमित (Rajendra Singh Yadav tested corona positive) हो गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है. पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.

पढ़ें- Rajasthan Corona Update: 6 हजार से अधिक केस दर्ज, 2 की मौत...सीएम की पत्नी भी संक्रमित

उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने ट्वीट किया,'आज कोरोना टेस्ट कराने पर मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अतः मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि कृपया खुद को आइसोलेट करें और अपनी जांच जल्द से जल्द करवाएं. मेरा आप सभी से अनुरोध है कोरोना एक बार फिर तेजी से फैल रहा है. सावधान रहें और गाइडलाइंस का पालन करें.

राजेंद्र सिंह यादव ट्वीट

पायलट ने की जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना

वहीं, सचिन पायलट ने ट्वीट किया है, 'राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र सिंह यादव के कोरोना संक्रमित होने के समाचार प्राप्त हुए हैं. मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.'

सचिन पायलट ट्वीट

सीएम की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव

बता दें, आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाद उनकी पत्नी सुनीता गहलोत भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई (CM Gehlot Wife COVID positive) हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पॉजिटिव आने के बाद सुनीता गहलोत होम क्वॉरंटीन थी. सुनीता गहलोत की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details