जयपुर. रीट के लेवल-1 से बीएड अभ्यर्थियों को बाहर करने की मांग को लेकर जयपुर में 46 दिन से आंदोलन कर रहे बीएसटीसीधारी अभ्यर्थियों को बड़ी जीत मिली है. हाइकोर्ट (Rajasthan High Court Jodhpur Bench) ने लेवल-1 से बीएडधारियों को बाहर करने का आदेश सुनाया है. इस पर बीएसटीसीधारी अभ्यर्थियों ने जश्न मनाया और खुशी जाहिर की.
बीएसटीसी संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि आज संघर्ष की जीत हुई है. पिछले 46 दिन से बीएसटीसी अभ्यर्थी जयपुर में शहीद स्मारक पर आंदोलन कर रहे थे. आज गुरुवार को न्यायालय में अंतिम सुनवाई के बाद यह आदेश सुनाया गया कि लेवल-1 में केवल बीएसटीसी के अभ्यर्थियों को ही पात्र (only BSTC eligible to REET Level 1) माना जाएगा. लेवल-1 से बीएड अभ्यर्थियों (REET BSTC vs BEd) को बाहर करने की जो उनकी मांग है, वह आज पूरी हुई है. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने इस पूरे मामले में जिस तरह से बीएसटीसी अभ्यर्थियों के पक्ष में मजबूती से पैरवी की है. उसके लिए बीएसटीसी अभ्यर्थी राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) के आभारी हैं.