राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आरसीए चुनाव पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, वैभव गहलोत गुट को बड़ा झटका

राजस्थान क्रिक्रेट एसोसिएशन के शुक्रवार को होने वाले चुनाव पर हाईकोर्ट ने रोक लगा (RCA Election 2022 Postponed) दी है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद मौजूदा अध्यक्ष वैभव गहलोत को झटका लगा है. हालांकि इस मामले में कोर्ट कल फिर सुनवाई करेगा.

stay on RCA Election 2022
stay on RCA Election 2022

By

Published : Sep 29, 2022, 6:27 PM IST

Updated : Sep 29, 2022, 7:26 PM IST

जयपुर.राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के शुक्रवार को होने वाले वाले चुनाव पर हाईकोर्ट ने रोक लगा (RCA Election 2022 Postponed) दी है. ऐसे में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के मौजूदा अध्यक्ष वैभव गहलोत को बड़ा झटका लगा है. क्योंकि इस चुनाव के अंदर वैभव गहलोत की ताजपोशी लगभग तय थी. लेकिन चुनाव से ठीक 1 दिन पहले हाईकोर्ट ने चुनावी कार्यक्रम पर रोक लगा दी है. ऐसे में कल होने वाले आरसीए के चुनाव फिलहाल स्थगित हो गए हैं.

मामले को लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव राजेंद्र सिंह नान्दू ने कहा कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से करवाए जा रहे इन चुनावों में धांधली देखने को मिल रही थी. जिसके बाद हमें कोर्ट की तरफ रुख करना पड़ा. नान्दू ने कहा कि इस चुनावी कार्यक्रम में चुनाव अधिकारी राम लुभाया को लेकर उन्होंने आपत्ति दर्ज कराई थी. क्योंकि राम लुभाया पूर्व आईएएस हैं. लेकिन मार्च में राज्य सरकार की ओर से नए जिलों के गठन को लेकर बनाई गई हाई पावर कमेटी के राम लुभाया अध्यक्ष है.

आरसीए चुनाव पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

पढ़ें. RCA Election 2022 : अध्यक्ष पद की रेस में उतरे पूर्व खेल मंत्री के बेटे धनंजय सिंह खींवसर...

इसे आधार बनाते हुए नान्दू गुट ने हाईकोर्ट की ओर रुख किया. जिसके बाद जस्टिस महेंद्र गोयल ने आदेश (Rajasthan Highcourt order on RCA Election 2022) देते हुए 30 सितंबर को होने वाले आरसीए के चुनाव पर रोक लगा दी. हालांकि शुक्रवार को एक बार फिर मामले की सुनवाई होगी. 30 सितंबर को सुबह 8 से 10 बजे तक मतदान से जुड़ी प्रक्रिया होनी थी. इसके बाद रिजल्ट जारी होना था. लेकिन अब इस पूरे कार्यक्रम पर रोक लगा दी गई है.

राम लुभाया की नियुक्ति पर उठे सवाल :राजस्थान हाईकोर्ट ने आरसीए चुनाव पर अंतरिम रोक लगाते हुए मामले की सुनवाई 30 सितंबर को जारी रखा है. जस्टिस महेन्द्र गोयल ने यह आदेश श्रीगंगानगर, नागौर, अलवर व दौसा जिला क्रिकेट संघों की याचिका पर गुरुवार को दिया. वहीं मामले की सुनवाई शुक्रवार सुबह 10:30 बजे तय की है. आरसीए के चुनाव करवाने के लिए राज्य के पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त रहे रिटायर्ड आईएएस राम लुभाया को मुख्य चुनाव अधिकारी पद पर की गई नियुक्ति को चुनौती दी गई है. प्रार्थी जिला क्रिकेट संघों का कहना है कि रामलुभाया के मुख्य चुनाव अधिकारी रहने के चलते आरसीए के चुनाव में राजनीतिक दखल रहेगा और चुनाव निष्पक्ष नहीं हो पाएंगे. इसलिए आरसीए के चुनाव पर रोक लगाई जाए.

Last Updated : Sep 29, 2022, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details