जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने कोटा के चर्चित राजेंद्र अग्रवाल दोहरे हत्याकांड में अभियुक्त को मिली फांसी की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया है. न्यायाधीश सबीना और न्यायाधीश सीके सोनगरा की खंडपीठ ने यह आदेश राज्य सरकार की ओर से पेश डेथ रेफरेंस और अभियुक्त जगदीश चंद्र माली की अपील पर सुनवाई करते हुए दिए.
अदालत ने माना कि अभियुक्त ने दंपति की हत्या की है, लेकिन इसे विरल से विरलतम श्रेणी में मानकर फांसी की सजा नहीं दी जा सकती है. अदालत ने कहा कि फांसी की सजा उसी स्थिति में दी जा सकती है, जब लगे कि अपराध के लिए आजीवन कारावास की सजा पर्याप्त नहीं है.
पढ़ें-जेल में खेलः फलोदी उप कारागृह में बंदी के साथ मारपीट, नशीले पदार्थ की पार्टी का वीडियो वायरल
राज्य सरकार की ओर से डेथ रेफरेंस में कहा गया कि घर में घुसकर राजेंद्र अग्रवाल और उसकी पत्नी गीता देवी की हत्या करने के मामले में एडीजे कोर्ट कोटा ने 31 जुलाई 2019 को अभियुक्त जगदीश को फांसी और अपराध में सहयोग करने वाली उसकी पत्नी शिमला को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. ऐसे में जगदीश को मिली फांसी की सजा को कंफर्म किया जाए.