राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan High court verdict, पूर्व IAS संधू को विदेश जाने की अनुमति संबंधी शर्त रद्द

राजस्थान हाईकोर्ट ने एकल पट्टा प्रकरण के आरोपी पूर्व आईएएस और आरसीए के सलाहकार जीएस संधू को बड़ी राहत दी है. HC ने विदेश जाने की अनुमति देने के दौरान एसीबी कोर्ट की ओर से लगाई शर्तों को रद्द कर दिया है.

Rajasthan High court verdict
जीएस संधू को बड़ी राहत

By

Published : Aug 28, 2022, 8:30 AM IST

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने एकल पट्टा प्रकरण के आरोपी पूर्व आईएएस और आरसीए के सलाहकार जीएस संधू को विदेश जाने की अनुमति देने के दौरान एसीबी कोर्ट की ओर से लगाई शर्तों को रद्द कर दिया है. इसके साथ ही अदालत ने पूर्व में 30 जुलाई 2018 के आदेश में लगी शर्तों के आधार पर विदेश जाने की अनुमति दी है. जस्टिस बिरेन्द्र कुमार ने ये आदेश जीएस संधू की आपराधिक याचिका का निस्तारण करते हुए दिया.

संधू की ओर से याचिका में कहा गया कि उन्होंने 26 अगस्त से एक सितंबर तक दुबई जाने के लिए एसीबी कोर्ट से अनुमति मांगी थी. एसीबी कोर्ट ने गत 22 अगस्त को अनुमति दे दी, लेकिन साथ ही कई कड़ी शर्तें लगा दीं. शर्तों में 60 लाख रुपए के निजी मुचलके सहित तीस-तीस लाख रुपए की दो जमानत पेश करने के साथ ही विदेश से लौटकर अदालत में हाजिरी देने और इस दौरान किसी संपत्ति को बेच न सकने की शर्तें शामिल है.

पढ़ें-पूर्व आईएएस संधू ने कोर्ट से मांगी आरसीए दल के साथ दुबई जाने की मंजूरी

याचिका में कहा गया कि याचिकाकर्ता पहले भी कोर्ट की मंजूरी से विदेश जा चुके हैं और उन्होंने मंजूरी का कोई दुरुपयोग नहीं किया है इसलिए एसीबी कोर्ट शर्तों को रद्द कर दिया जाए. उन्हें पूर्व की शर्तों के आधार पर विदेश जाने की अनुमति दी जाए. गौरतलब है कि संधू ने एसीबी कोर्ट में दायर अर्जी में कहा था कि आरसीए ने दुबई में होने वाले एशिया कप टूर्नामेंट में प्रार्थी सहित अन्य प्रतिनिधियों को भेजने का निर्णय लिया है. वे वहां स्थानीय स्टेडियम का निरीक्षण कर प्रदेश में क्रिकेट संबंधी आधारभूत ढांचे में निवेश में रुचि रखने वालों से मुलाकात करेंगे इसलिए उन्हें दुबई जाने की मंजूरी दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details