जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट सहित प्रदेश के अधीनस्थ अदालतों में कोरोना का कर्फ्यू लग गया है. इस माह अदालतों में सिर्फ अर्जेंट मामलों पर सुनवाई की जाएगी. इसके अलावा संक्रमण रोकने के लिए अदालतों की सभी कैंटीन को भी बंद रखा जाएगा और हाईकोर्ट में पक्षकारों के भी पास जारी नहीं किए जाएंगे.
मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महान्ति की अध्यक्षता में मंगलवार को न्यायाधीशों, एएसजी, महाधिवक्ता और वकीलों के प्रतिनिधियों के बीच हुई बैठक में इस संबंध में निर्णय लिए गए. बैठक में तय किया गया कि हाईकोर्ट में रोजाना हर बेंच करीब 25 महत्वपूर्ण मामलों पर ही सुनवाई करेगी. इसके लिए 12 मामले भोजन अवकाश से पहले और 13 मामले बाद में सुने जाएंगे. इसके लिए संबंधित वकील को संबंधित रजिस्ट्रार के समक्ष प्रार्थना पत्र पेश करना होगा.