जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने बांध में अतिक्रमण को लेकर राज्य सरकार को कहा है कि वह राजस्व मंडल में भेजे गए रेफरेंस की विस्तृत जानकारी पेश करे. वहीं अदालत ने सुनवाई से एक दिन पूर्व मिट्टी के सैंपल के लिए एमएनआईटी को पत्र लिखने पर भी नाराजगी जताई है.
हाईकोर्ट ने बांध में अतिक्रमण पर राज्य सरकार से मांगी जानकारी बता दें कि अदालत ने इस मामले की सुनवाई 18 दिसंबर को तय करते हुए राज्य सरकार को अतिक्रमणों को लेकर विस्तृत जानकारी देने को कहा है. न्यायाधीश मोहम्मद रफीक और न्यायाधीश नरेन्द्र सिंह की खंडपीठ ने यह आदेश प्रकरण में लिए स्वप्रेरित प्रसंज्ञान पर सुनवाई करते हुए दिए. इस सुनवाई के दौरान मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्यों वीरेन्द्र डांगी और अशोक भार्गव की ओर से रिपोर्ट पेश की गई. रिपोर्ट में बताया गया कि रामगढ़ बांध के केचमेंट एरिया से पूर्व अतिक्रमण नहीं हटाए गए हैं.
यह भी पढ़ें. सरकार की ओर से दी गई छूट के आखिरी 2 महीने शेष, बड़े बकायेदारों पर रहेगा निगम का फोकस, टैक्स नहीं देने पर संपत्ति होगी कुर्क
वहीं बाणगंगा, माधोबेणी और ताला नदी में अतिक्रमण हैं. जमवारामगढ़ के गैर मुमकिन नाले में निर्माण हो गए हैं. दूसरी ओर रामगढ़ के पास रोड़ा नदी में सड़क बनाकर पानी के आवक को रोक दिया गया है. इसके साथ ही अतिक्रमण हटाने के बाद मलबा नहीं हटाया गया. साथ ही अचरोल में अतिक्रमण कर रिसोर्ट बन गए हैं. राज्य सरकार की ओर से रिपोर्ट पेश कर कहा गया कि प्रदेश में जलस्त्रोतों पर हुए अतिक्रमणों को लेकर 15 हजार 355 रेफरेंस राजस्व मंडल में भेजे गए थे. इसमें से 5620 रेफरेंस लंबित हैं.
यह भी पढ़ें. स्पेशल रिपोर्ट: जैविक खेती किसानों और स्वास्थ्य के लिए वरदान... मिलिए झालावाड़ के प्रभु लाल साहू से
इस पर कमेटी ने विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि सरकार ने जिले वार और जल स्त्रोतों के आधार पर इसकी जानकारी पेश नहीं की है. सुनवाई के दौरान सिंचाई विभाग की ओर से कहा गया कि नेवटा और गूलर बांध में 27 स्थानों पर भारी संख्या में अतिक्रमण हो गया है.