जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने स्थानीय सरपंच को नवगठित रामगढ़ नगर पालिका के चेयरमैन पद पर नियुक्त होने से रोकने के लिए फर्जी शिकायत करने और तीस लाख रुपए की रिश्वत मांगने से जुड़े मामले में (Rajasthan High Court Serves Notice Over Fake Complaint) 4 लोगों को नोटिस सर्व किया है. इनमें रामगढ़ विधायक साफिया खान, उनके पति और पूर्व विधायक जुबेर खान और एसडीएम कैलाश चंद शर्मा सहित अन्य शामिल हैं. जस्टिस उमाशंकर व्यास ने यह आदेश रामगढ़ सरपंच शकुंतला सैनी की याचिका पर दिए.
याचिका में अधिवक्ता संदेश खंडेलवाल ने बताया कि नगर पालिका अधिनियम में प्रावधान है कि नवगठित नगर पालिका में स्थानीय सरपंच को चेयरमैन बनाया जाएगा. राज्य सरकार ने भी इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर रखी है. ऐसे में नियमानुसार याचिकाकर्ता को नवगठित रामगढ़ नगर पालिका का सरपंच बनाया जाना चाहिए था. याचिका में आरोप लगाया गया कि पालिका चेयरमैन बनाने की एवज में विधायक साफिया खान ने स्थानीय एसडीएम कैलाश शर्मा के जरिए तीस लाख रुपए की मांग की. जब याचिकाकर्ता ने रिश्वत नहीं दी तो याचिकाकर्ता के खिलाफ फर्जी पट्टे देने की झूठी शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई, ताकि याचिकाकर्ता को चेयरमैन बनने से रोका जा सके.