जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने गौशाला को दिए जा रहे अनुदान में 40 फीसदी की कटौती करने पर मुख्य सचिव, प्रमुख वित्त सचिव, प्रमुख पशुपालन सचिव और गोपालन निदेशक सहित अन्य से जवाब-तलब किया है. मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महान्ति और न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा की खंडपीठ ने यह आदेश महेश झालानी की जनहित याचिका पर दिए.
याचिका में अधिवक्ता डीडी खंडेलवाल ने अदालत को बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में गायों के संरक्षण के लिए स्टांप अधिनियम में संशोधन कर 20 फीसदी स्टांप शुल्क वसूल कर रही है. वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार की ओर से गौ संरक्षण का बजट बढ़ाने के बजाय गौशालाओं को दिए जा रहे हैं. अनुदान में 40 फीसदी की कटौती कर दी है. इसके चलते गौशालाओं में चारे का संकट खड़ा हो गया है.