जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने नर्स ग्रेड-द्वितीय भर्ती 2018 में पुन: ऑनलाइन विकल्प पत्र के आधार पर गत 30 जुलाई को जारी पदस्थापन सूची के अनुसार कार्य ग्रहण नहीं करवाने पर चिकित्सा विभाग से जवाब तलब किया है. न्यायाधीश इन्द्रजीत सिंह ने यह आदेश मनोज कुमार व अन्य की याचिका पर दिए.
याचिका में अधिवक्ता रामप्रताप सैनी ने अदालत को बताया कि नर्स ग्रेड द्वितीय में चयन से पूर्व याचिकाकर्ता एनआरएचएम योजना के तहत संविदा पर तैनात थे. नर्स ग्रेड द्वितीय में चयन के बाद विभाग ने 30 जुलाई को पदस्थापन सूची जारी कर अभ्यर्थियों को गृह जिलों में नियुक्ति देना तय किया.