राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान हाइकोर्ट ने जारी किया शिक्षा विभाग को नोटिस, कनिष्ठ अध्यापकों को पदोन्नति देने पर मांगा जवाब

राजस्थान हाईकोर्ट ने शनिवार को शिक्षा विभाग को नोटिस जारी किया है. जिसमें कोर्ट ने विभाग से तृतीय श्रेणी शिक्षक से वरिष्ठ अध्यापक के पद पर कनिष्ठ अध्यापकों को पदोन्नति देने पर जवाब मांगा है.

jaipur news in hindi, jaipur news
jaipur news in hindi, jaipur news

By

Published : Jun 6, 2020, 3:31 PM IST

जयपुर.राजस्थान हाइकोर्ट ने तृतीय श्रेणी शिक्षक से वरिष्ठ अध्यापक के पद पर कनिष्ठ अध्यापकों को पदोन्नति देने पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. न्यायाधीश गोवर्धन बाढ़दार की एकलपीठ ने यह आदेश याचिकाकर्ता धारा सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए.

याचिका में अधिवक्ता विजय पाठक ने अदालत को बताया की याचिकाकर्ता की नियुक्ति जुलाई 2006 में तृतीय श्रेणी अध्यापक पर हुई थी. वहीं याचिकाकर्ता से दो साल बाद वर्ष 2008 में नियुक्त हुए तृतीय श्रेणी अध्यापकों को वर्ष 2017 में द्वितीय श्रेणी शिक्षक पद पर पदोन्नति दी जा चुकी है. जबकि याचिकाकर्ता के वरिष्ठ होने के बावजूद भी अब तक पदोन्नति से वंचित किया गया है.

पढ़ें:Corona Update: प्रदेश में शनिवार को 44 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा 10128 पहुंचा...219 की मौत

याचिकाकर्ता की ओर से इस संबंध में विभाग के उच्चाधिकारियों को भी कई बार अभ्यावेदन दिए गए, लेकिन विभाग की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. याचिका में गुहार की गई है की याचिकाकर्ता को भी उससे जूनियर शिक्षकों की पदोन्नति तिथि से पदोन्नत किया जाए. जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने विभाग के संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details