जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने कांस्टेबल भर्ती-2020 में विज्ञापित पर पूरे पदों को नहीं भरने पर गृह सचिव, कार्मिक सचिव और जयपुर पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. न्यायाधीश एसपी शर्मा ने यह आदेश राजेश भारद्वाज की याचिका पर दिए.
याचिका में अधिवक्ता रामप्रताप सैनी ने अदालत को बताया कि जयपुर कमिश्नरेट में सामान्य वर्ग के 532 और भूतपूर्व सैनिकों के 150 पद विज्ञापित किए गए थे. विभाग की ओर से चयन प्रक्रिया पूरी कर गत 20 अप्रैल को चयन सूची जारी कर दी गई.