राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan High Court: कृषि पर्यवेक्षक भर्ती की उत्तर कुंजी को लेकर चयन बोर्ड से मांगा जवाब - rajasthan news update

राजस्थान हाईकोर्ट ने (Rajasthan High Court seeks reply) कृषि पर्यवेक्षक भर्ती- 2021 की उत्तर कुंजी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से दो सप्ताह में जवाब मांगा है.

Rajasthan High Court on Agriculture Supervisor Recruitment
हाईकोर्ट ने कृषि पर्यवेक्षक भर्ती की उत्तर कुंजी को लेकर मांगा जवाब

By

Published : Dec 16, 2021, 5:48 PM IST

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने गुरुवार को कृषि पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा 2021 (Rajasthan High Court on Agriculture Supervisor Recruitment) की उत्तर कुंजी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से दो सप्ताह में जवाब मांगा है. न्यायाधीश महेंद्र कुमार गोयल की एकलपीठ ने यह आदेश अजय कुमावत व अन्य की याचिका पर दिए.

याचिका में अधिवक्ता राम प्रताप सैनी ने अदालत को बताया कि बोर्ड ने 5 फरवरी 2021 को कृषि पर्यवेक्षक के 882 पदों के लिए भर्ती निकली थी. जिसकी 18 सितंबर को परीक्षा आयोजित की गई. वहीं बोर्ड ने 23 नवंबर को परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी की थी.

पढ़ें.Rajasthan High Court: रामनिवास बाग के मसाला चौक मामले में बहस हुई पूरी, कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

याचिका में कहा गया की चयन बोर्ड ने उत्तर कुंजी में आधा दर्जन सवालों के जवाब गलत जांचे. याचिकाकर्ता की ओर से शिक्षा बोर्ड की मान्यता प्राप्त पुस्तकों को पेश कर कहा गया की उत्तर कुंजी में बोर्ड ने सवालों के जवाब गलत जांचे हैं. याचिकाकर्ता की ओर से चयन बोर्ड में विवादित उत्तरों को लेकर आपत्तियां भी पेश की गई, लेकिन बोर्ड ने उनका समाधान नहीं किया.

यदि बोर्ड प्रश्नों के सही जवाब मानता तो याचिकाकर्ताओं का भी चयन हो जाता. याचिका में गुहार की गई की उत्तर कुंजी को निरस्त कर संशोधित उत्तर कुंजी जारी की जाए और दोषियों को ब्लैक लिस्ट किया जाए. जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने चयन बोर्ड से जवाब तलब किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details