जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने उर्दू विषय की तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2021 लेवल सेकंड में उर्दू विषय में एडिशनल बीए की योग्यता रखने वाले (Rajasthan High Court seeks reply Director of Elementary Education) अभ्यर्थियों को शामिल नहीं करने पर प्रारंभिक शिक्षा निदेशक से 3 फरवरी तक जवाब मांगा है. जस्टिस अरुण भंसाली की एकलपीठ ने यह आदेश मोहम्मद अजीज व अन्य की याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए दिए.
याचिका में अधिवक्ता रामप्रताप सैनी ने अदालत को बताया कि राज्य सरकार ने 31 दिसंबर को उर्दू विषय के तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल सेकंड (teacher recruitment 2021 second level case ) की भर्ती निकाली थी. जिसमें आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करना है. याचिकाकर्ताओं ने उर्दू विषय में एडिशनल बीए कर रखा है. ऐसे में याचिकाकर्ता भी भर्ती के लिए पात्र हैं, लेकिन ऑनलाइन आवेदन में इस संबंध में विकल्प ही नहीं आ रहा है.