जयपुर.राजस्थान हाई कोर्ट ने अन्य शिक्षा बोर्ड की तर्ज पर स्टेट ओपन स्कूल के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा अगली क्लास में प्रमोट नहीं करने पर प्रमुख शिक्षा सचिव सहित अन्य से जवाब मांगा है. न्यायाधीश अशोक गौड़ ने यह आदेश कालूराम शर्मा और अन्य की याचिका पर दिए.
पढ़ेंःJEE MAIN 2021: रेकॉर्डेड रेस्पांस शीट व प्रोविजनल उत्तर-तालिकाएं जारी, आपत्ति जताने के लिए देने होंगे 200 रुपए
याचिका में अधिवक्ता चित्रांक शर्मा ने अदालत को बताया कि सीबीएसई और आरबीएसई ने कोराना महामारी के चलते बिना परीक्षा आयोजित किए विद्यार्थियों को अगली क्लास में प्रमोट किया है. इसके बावजूद स्टेट ओपन स्कूल के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट करने के संबंध में अब तक कोई निर्णय नहीं किया गया.
स्टेट ओपन स्कूल के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा प्रमोट नहीं करने पर मांगा जवाब याचिका में कहा गया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को भी लिखित में आपत्ति दर्ज कराई जा चुकी है. इसके बावजूद भी ओपन स्कूल के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट नहीं करने के संबंध में निर्णय नहीं किया गया.
पढ़ेंःRTU प्रोफेशनल एजेंसी के जरिए आठवें सेमेस्टर की ONLINE लेगा परीक्षा, घर बैठे CBT मोड पर स्टूडेंट दे सकेंगे एग्जाम
याचिका में कहा गया कि विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट करने को लेकर भेदभाव नहीं किया जा सकता. जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा है.