जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने कॉलेज शिक्षा सचिव राजस्थान विश्वविद्यालय और बार काउंसिल ऑफ इंडिया सहित अन्य को नोटिस जारी कर पूछा है कि एक साल कानून की पढ़ाई के बाद ईडब्ल्यूएस के छात्रों का प्रवेश अमान्य क्यों माना जा रहा है ? इसके साथ ही अदालत ने याचिकाकर्ता छात्रों के परीक्षा प्रवेश पत्र जारी करने को कहा है.
न्यायाधीश अशोक गौड़ ने यह आदेश आनंद शर्मा और अन्य की याचिका पर दिए हैं. याचिका में अधिवक्ता मोहित खंडेलवाल ने अदालत को बताया कि राज्य सरकार ने प्रवेश नीति के तहत ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों को विधि संकाय में प्रवेश के लिए स्नातक के अंकों में 5 फीसदी की छूट दी थी. इसका लाभ लेते हुए याचिकाकर्ताओं ने निजी लॉ कॉलेज में प्रवेश ले लिया. वहीं अब विश्वविद्यालय की ओर से यह कहा जा रहा है कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने स्नातक में न्यूनतम 45 फीसदी अंक रखने वालों को एलएलबी पाठ्यक्रम के पात्र माना है.