जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने आयकर विभाग की ओर से ट्रांसफर प्राईसिंग ऑफिसर के क्षेत्राधिकार को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया है. इसके साथ ही प्रकरण में आयकर निर्धारण पर लगी रोक भी हट गई है. मुख्य न्यायाधीश इन्द्रजीत महांति और न्यायाधीश इन्द्रजीत सिंह की खंडपीठ ने यह आदेश श्री सीमेंट लि. की ओर से दायर याचिका को खारिज करते हुए दिए.
याचिका में केन्द्र सरकार की ओर से 3 नवंबर 2014 को जारी अधिसूचना को चुनौती दी गई थी. अधिसूचना के तहत सरकार ने ट्रांसफर प्राईसिंग ऑफिसर का क्षेत्र जयपुर से हटाकर नई दिल्ली कर दिया था. साथ ही याचिका में कहा गया कि ऑफिसर का क्षेत्र बदलने से काफी असुविधओं का सामना करना पडे़गा. मामले में हाईकोर्ट ने गत वर्ष 5 मार्च को याचिकाकर्ता के पक्ष में स्टे जारी कर दिया था.