जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने चूरू के राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई की आत्महत्या के मामले की जांच सीबीआई को सौंपने से इंकार कर दिया है. अदालत ने मानना कि मामले की जांच सीबीआई को सौंपना जनहित का विषय नहीं है. यह आदेश न्यायधीश सबीना और न्यायाधीश सीके सोनगरा की खंडपीठ ने अधिवक्ता सोनिया गिल जनहित याचिका को खारिज करते हुए दिया. साथ ही अदालत ने अपने आदेश में कहा कि इस जनहित याचिका में भारतीय संविधान के अनुच्छेद- 226 के तहत सुनवाई नहीं की जा सकती.
इस याचिका में कहा गया था कि राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई ने दबाव में आकर आत्महत्या की है, पुलिस के रोजनामचा में भी इस बात का उल्लेख है. इसके अलावा विश्नोई की ओर से लिखे गए सुसाइड नोट में भी दबाव में आकर आत्महत्या करने की बात कही गई है. ऐसे में मामले की जांच सीबीआई या किसी निष्पक्ष एजेंसी से कराई जाए. याचिका में यह भी गुहार की गई थी कि मामले में दोषी राजनेताओं और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए.