राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan High Court: रद्द की रेप की FIR, कहा- वादा तोड़ना, झूठा वादा करने की श्रेणी में नहीं - Rajasthan Crime News

राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर बेंच ने आरोपी की आपराधिक याचिका को स्वीकार करते हुए (Rajasthan High Court quashes rape FIR) अलवर के महिला थाने में दो वर्ष पूर्व दर्ज हुई रेप की एफआईआर को रद्द कर दिया है.

Rajasthan High Court,  Jaipur High court news
राजस्थान हाईकोर्ट.

By

Published : Feb 25, 2022, 11:37 PM IST

जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने कहा है कि वादा तोड़ना झूठा वादा करने की श्रेणी में नहीं आता है. झूठा वादा उस स्थिति में माना जाएगा जब संबंधित व्यक्ति वादा करते समय ही अपने बोले गए शब्दों का इरादा ना रखे.

अदालत ने माना की दोनों के बीच लंबे समय तक सहमति से संबंध रहे थे. साथ ही अदालत ने मामले में अलवर के महिला थाने में (Rajasthan High Court quashes rape FIR) दो वर्ष पूर्व दर्ज हुई रेप की एफआईआर को रद्द कर दिया है. जस्टिस फरजंद अली ने यह आदेश आरोपी की आपराधिक याचिका को स्वीकार करते हुए दिए. याचिका में अधिवक्ता मोहित बलवदा ने अदालत को बताया कि महिला कांस्टेबल ने 2 फरवरी 2020 को याचिकाकर्ताओं के खिलाफ यह कहते हुए रेप का मामला दर्ज कराया था कि वर्ष 2018 में उसकी पहचान आरोपी से हुई थी.

पढ़ेंः Rajasthan Highcourt: पीड़ित को ही किया था गिरफ्तार, कोर्ट ने अंतरिम जमानत देने के साथ जांच आईपीएस को दी

उसके बाद आरोपी ने उसके साथ शादी का झांसा देकर कई बार संबंध बनाए. आखिर में जब युवती ने विरोध किया तो याचिकाकर्ता ने उसके अश्लील वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी दी. याचिका में कहा गया कि एफआईआर दो साल की देरी से हुई है. इसके अलावा भले ही दोनों के बीच आपसी सहमति से कई बार संबंध बने थे, लेकिन याचिकाकर्ता ने कभी भी उससे शादी करने की सहमति नहीं दी थी. पीड़िता ने उस पर दबाव बनाया था और आत्महत्या करने की धमकी भी दी थी. ऐसे में उसे दुष्कर्म का आरोपी नहीं माना जा सकता. मामले की सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने दर्ज एफआईआर को रद्द कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details