राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान हाई कोर्ट ने दिए वरिष्ठ नागरिक को सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश - वरिष्ठ नागरिक को सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश

राजस्थान हाईकोर्ट ने अजमेर के आदर्श नगर थानाधिकारी को आदेश दिए हैं कि वह याचिकाकर्ता वरिष्ठ नागरिक के जीवन और स्वतंत्रता की रक्षा करे. इसके साथ ही अदालत ने याचिकाकर्ता के पुत्र और पुत्रवधू को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

राजस्थान हाई कोर्ट, Rajasthan high Court
राजस्थान हाई कोर्ट

By

Published : Aug 6, 2021, 6:40 PM IST

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने अजमेर के आदर्श नगर थानाधिकारी को आदेश दिए हैं कि वह याचिकाकर्ता वरिष्ठ नागरिक के जीवन और स्वतंत्रता की रक्षा करे. इसके साथ ही अदालत ने याचिकाकर्ता के पुत्र और पुत्रवधू को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. न्यायाधीश नरेन्द्र सिंह ने यह आदेश सीता देवी की आपराधिक याचिका पर दिए.

याचिका में अधिवक्ता योगेश टेलर ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ता के साथ रहने वाला उसका पुत्र और पुत्रवधू आए दिन उसके साथ मारपीट करते हैं. इस संबंध में याचिकाकर्ता ने आदर्श नगर थाने में मामले भी दर्ज करा रखे हैं. इसके बावजूद भी पुत्र और पुत्रवधू उसे प्रताड़ित कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःराजस्थान के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 60 RPS अधिकारियों का तबादला

जबकि वरिष्ठ नागरिक कल्याण अधिनियम के तहत प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह वरिष्ठ नागरिकों के जीवन और स्वतंत्रता की रक्षा करे. जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने आदर्श नगर थानाधिकारी को सुरक्षा के निर्देश देते हुए संबंधित पक्षों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details