राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सोशल मीडिया पर महिला को बदनाम करने के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर हाईकोर्ट हुआ सख्त - बून्दी बसवा थाना न्यूज

दौसा जिले के बसवा थाना इलाके की रहने वाली एक महिला ने अप्रैल महीने में एक मामला दर्ज करवाया था. जिसमें उसने आरोप लगाया था की उसकी फोटो का गलत इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर उसे बदनाम किया जा रहा है. इस मामले में न्याय नहीं मिलने पर महिला ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और न्याय की गुहार लगाई. जिस पर हाईकोर्ट ने पुलिस को कड़ी फटकार लगाई है.

rajasthan high court, राजस्थान हाईकोर्ट

By

Published : Aug 3, 2019, 8:56 PM IST

Updated : Aug 3, 2019, 11:12 PM IST

जयपुर.दौसाजिले के बसवा थाना इलाके की रहने वाली एक महिला ने अप्रैल महीने में एक मामला दर्ज करवाया था. जिसमें उसने आरोप लगाया था की उसकी फोटो का गलत इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर उसे बदनाम किया जा रहा है. इस मामले में पुलिस की तरफ से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर महिला ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और न्याय की गुहार लगाई है.

पुलिस को हाईकोर्ट की फटकार

दरअसल, अप्रैल महीने में बसवा थाना इलाके की रहने वाली एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया था. जिसमें उसने आरोप लगाया था की उसकी फोटो का गलत इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर उसे बदनाम किया जा रहा है. इस प्रकरण की जांच सीओ बांदीकुई को सौंपी गई थी. वहीं, इस पूरे प्रकरण में तीन लोगों को नामजद किया गया था. बावजूद, पुलिस ने कोई सख्त कदम नहीं उठाया.

यह भी पढ़ेंःमंत्रिमंडल सचिवालय ने जारी किया आदेश, मेहरानगढ़ दुखांतिका मामले की रिपोर्ट नहीं होगी सार्वजनिक

वहीं, पीड़ित महिला बार-बार पुलिस के सामने न्याय की गुहार लगाती रही, लेकिन पुलिस के कान पर जूं तक नहीं रेंगी. जिस पर पीड़ित महिला ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा और न्याय की गुहार लगाई. वहीं, हाईकोर्ट ने इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को लताड़ लगाई और साथ ही इस प्रकरण के अनुसंधान अधिकारी को पूरी रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने के आदेश जारी किए हैं.

इसके साथ ही कोर्ट ने नामजद आरोपियों के खिलाफ जल्द एक्शन लेने के लिए पुलिस को कहा है. 4 महीने बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस ने प्रकरण में कोई भी कार्रवाई नहीं की है. जिसको देखते हुए हाईकोर्ट ने पुलिस को कड़ी फटकार लगाते हुए जल्द प्रकरण में कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

Last Updated : Aug 3, 2019, 11:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details