राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हाईकोर्ट ने सांभर झील में पक्षियों की मौत के मामले में की सुनवाई, राज्य सरकार को दिया ये आदेश - सांभर झील के पक्षी

राजस्थान हाईकोर्ट ने सोमवार को सांभर झील इलाके में प्रवासी और स्थानीय पक्षियों की अप्राकृतिक मौत के मामले में सुनवाई की. इस दौरान हाईकोर्ट ने इस संबंध में राज्य सरकार को नीति पेश करने का आदेश देते हुए अन्य दिशा-निर्देश जारी किए. मामले की अगली सुनवाई 3 जुलाई को होगी.

Rajasthan High Court, जयपुर न्यूज़
राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को दिया आदेश

By

Published : May 18, 2020, 7:09 PM IST

जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने सोमवार को राज्य सरकार से पूछा कि सांभर झील इलाके में प्रवासी और स्थानीय पक्षियों की अप्राकृतिक मौत को रोकने के लिए क्या नीति बनाई गई है. इसके साथ ही कोर्ट ने झील से सभी मृत पक्षियों को हटाकर उनका पोस्टमॉर्टम करने के लिए कहा है. मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महांती और न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा की खंडपीठ ने ये आदेश मामले में लिए गए स्वप्रेरित प्रसंज्ञान पर सुनवाई करते हुए दिया.

पढ़ें:केन्द्र ने मनरेगा के आवंटन में की 40 हजार करोड़ रुपये की वृद्धि, ग्रामीण अर्थव्यवस्था होगी मजबूत: पूनिया

साथ ही हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को ये भी निर्देश दिए हैं कि झील के पास उचित स्थान पर अस्थाई नर्सरी स्थापित की जाए, जिससे घायल और बीमार पक्षियों का समय पर इलाज और देखभाल हो सके. हाईकोर्ट ने कहा कि सांभर झील इलाके में 9 मई और 10 मई को मृत मिले पक्षियों की मौत का कारण जानने के लिए उनका पोस्टमॉर्टम कराया जाए.

सुनवाई के दौरान अधिवक्ता नितिन जैन की ओर से प्रार्थना-पत्र दायर कर कहा गया कि पिछले कुछ दिनों से सांभर झील में वापस प्रवासी पक्षियों की मौत हो रही है. इसे रोकने के लिए संबंधित विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. यहां तक कि मौके पर पक्षियों की देखभाल के लिए नर्सरी तक नहीं है. नर्सरी कई किलोमीटर दूर होने के कारण कई पक्षियों को एक साथ वहां भेजा जाता है. इसके चलते इनमें से कई पक्षियों की मौत हो जाती है.

पढ़ें:केंद्र सरकार का आर्थिक पैकेज आम जनता के लिए छलावा, जनता को कोई राहत नहींः अर्चना शर्मा

वहीं, राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि पक्षियों की अप्राकृतिक मौत के कारणों की जांच की जा रही है. इसके अलावा मौके से मृत पक्षियों को भी हटाया गया है. इस पर सुनवाई करते हुए खंडपीठ ने इस संबंध में राज्य सरकार को नीति पेश करने का आदेश देते हुए अन्य दिशा-निर्देश जारी किए हैं. हाईकोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 3 जुलाई को होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details