जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने एसआई भर्ती- 2016 में महिला अभ्यर्थी की ऊंचाई पुन: नापने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही अदालत ने मामले में गृह सचिव, डीजीपी, कार्मिक सचिव और आरपीएससी सचिव सहित अन्य से जवाब मांगा है. न्यायाधीश इन्द्रजीत सिंह ने यह आदेश पूजा मेघवाल की याचिका पर दिए. अदालत ने याचिकाकर्ता को कहा है कि वह ऊंचाई नपवाने के लिए 6 सितंबर को एम्स, जोधपुर में उपस्थित हो.
याचिका में अधिवक्ता रामप्रताप सैनी ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ता लिखित परीक्षा, दक्षता परीक्षा और साक्षात्कार में पास हो चुकी है और मेरिट लिस्ट में भी स्थान रखती है.