राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

High court on NDPS cases: एनडीपीएस केस में वाणिज्यिक मात्रा तय करने के लिए नशीले ड्रग के पूरे वजन की गणना होगी-हाईकोर्ट - High court on weight of drugs in NDPS cases

राजस्थान हाईकोर्ट ने एक मामले में जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान कहा कि दवा में शामिल मादक पदार्थ नहीं बल्कि पूरी दवा के वजन के आधार पर वाणिज्यिक मात्रा की गणना की (High court on weight of drugs in NDPS cases) जाएगी. याचिकाकर्ता ने दो अन्य ऐसे ही मामलों में जमानत का हवाला देते हुए दवा में मादक पदार्थ की मात्रा के हिसाब से जमानत की अपील की थी.

High court on NDPS cases
नडीपीएस केस में वाणिज्यिक मात्रा तय करने के लिए नशीले ड्रग के पूरे वजन की गणना होगी-हाईकोर्ट

By

Published : May 4, 2022, 7:33 PM IST

जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने नशीली दवा बेचने के मामले में जेल में बंद आरोपी की जमानत याचिका को खारिज करते हुए कहा है कि प्रकरण में दवा में शामिल मादक पदार्थ के घटक की मात्रा नहीं बल्कि पूरी दवा के कुल वजन को आधार मानकर गणना की (High court on weight of drugs in NDPS cases) जाएगी. जस्टिस पंकज भंडारी ने यह आदेश ख्यालीराम की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए.

याचिका में कहा गया कि दवा के 4464 कैप्सूल दुकान से बरामद हुए थे और दवा की दुकान का लाइसेंस अन्य व्यक्ति के नाम पर है. याचिकाकर्ता सिर्फ दवा की दुकान पर बैठा था. इसके अलावा कोटपूतली थाने में दर्ज किए गए समान मामले में 20 हजार 736 कैप्सूल बरामद होने पर हाईकोर्ट आरोपी को जमानत पर रिहा कर चुका है. वहीं शाहपुरा थाने में दर्ज एक अन्य मामले में 9072 कैप्सूल मिलने के मामले में भी हाईकोर्ट आरोपी को जमानत का लाभ दे चुका है. ऐसे में याचिकाकर्ता को भी जमानत पर रिहा किया जाए. जिसका विरोध करते हुए सरकारी वकील शेर सिंह महला ने कहा कि अन्य मामलों में अदालत ने दवा के अंदर मिले मादक पदार्थ के घटक की मात्रा वाणिज्यिक मात्रा से कम होने के आधार पर जमानत दी थी.

पढ़ें:अन्तरराजीय मादक पदार्थ तस्कर गैंग का पर्दाफाश, 1290 प्रतिबंधित टेबलेट के साथ 2 तस्करों को दबोचा

जबकि सुप्रीम कोर्ट तय कर चुका है कि ऐसे मामलों में दवा में मिले मादक पदार्थ की मात्रा नहीं, बल्कि पूरी दवा की मात्रा ही देखी जानी चाहिए. याचिकाकर्ता के पास कुल 4464 कैप्सूल मिले थे. इनमें 5 फीसदी टर्माडोल मिला हुआ था. ऐसे में नशीली दवा का कुल वजन 3 किलो 900 ग्राम से अधिक होता है, जो कि वाणिज्यिक मात्रा का 15 गुणा से अधिक है. इसकी 5 फीसदी दवा के आधार पर गणना नहीं की जा सकती. जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. मामले के अनुसार 28 जुलाई, 2020 को शाहपुरा थाना पुलिस ने आंतेला के पास दवा की दुकान पर कार्रवाई करते हुए बिना लाइसेंस नशीली दवा बेचते याचिकाकर्ता को पकड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details