जयपुर. राजस्थान हाइकोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्रियों को सुविधाएं देने के मामले में वर्तमान मुख्य सचिव निरंजन आर्य को पक्षकार बनाकर नोटिस जारी कर दिए हैं. जस्टिस सबीना और जस्टिस सीके सोनगरा की खंडपीठ ने यह आदेश मिलाप चंद डांडिया की अवमानना याचिका में सीएस को पक्षकार बनाने के लिए दायर प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए दिए.
राजस्थान हाइकोर्ट ने नोटिस किया जारी प्रार्थना पत्र में कहा गया कि हाइकोर्ट ने 4 सितंबर 2019 को आदेश जारी कर राजस्थान मंत्री वेतनमान अधिनियम, 2017 की धारा 7बीबी और धारा 11 को अवैध घोषित कर रद्द कर दिया था. इन धाराओं के तहत पूर्व मुख्यमंत्रियों को आजीवन सुविधाएं देने का प्रावधान था. अदालती आदेश के बावजूद भी राज्य सरकार ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से बंगला खाली नहीं कराया है. इसके अलावा राजे से जनवरी 2020 में सुविधाएं वापस ली गई हैं.
ऐसे में अवमाननाकर्ता अधिकारियों से सुविधाएं देने के बदले खर्च हुई राशि की रिकवरी की जाए. वहीं अब मुख्य सचिव बदल गए हैं. ऐसे में नए सीएस निरंजन आर्य को पक्षकार बनाया जाए. गौरतलब है की राज्य सरकार ने गत सुनवाई को शपथ पत्र पेश कर कहा था कि अदालती आदेश की पालना में राजस्थान मंत्री वेतनमान अधिनियम, 2017 के तहत पूर्व मुख्यमंत्रियों को दी गई सुविधाएं वापस ली जा चुकी है.
पढ़ें-स्कूली छात्रा की फर्जी FB आईडी बनाकर अश्लील मैसेज भेजने का आरोपी गिरफ्तार, पढ़ें CRIME की अन्य खबरें
वहीं एक अगस्त, 2020 को राजस्थान विधानसभा सदस्यों को निवासीय सुविधा नियम,1973 में संशोधन किया गया है. जिसके तहत जो प्रदेश का मुख्यमंत्री रहा हो, केन्द्र का कैबिनेट मंत्री रहा हो, राज्य मंत्री और केन्द्र में कम से कम तीन बार सदस्य रहा हो, राज्य का कैबिनेट मंत्री रहा हो और कम से कम दो बार सदस्य रहा हो या कम से कम दो बार सांसद रहा हो गृह समिति आवास आवंटित कर सकती है. इस संशोधन के आधार पर गत 18 अगस्त को वसुंधरा राजे सहित अन्य को बतौर विधायक आवास आवंटित किया गया है.