राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना को हराने के लिए मिलकर लड़ना होगा- सीजे - jaipur news

जयपुर में मुख्य न्यायाधीश के निर्देश पर हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई. जिसमें कहा गया कि इसमें कोई संशय नहीं है कि सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार पुलिस ने आमजन को सुरक्षा और संक्रमण फैलने से रोकने के लिए पूरा प्रयास किया है. वहीं सीजे ने आमजन से आह्वान किया कि वह गलत सूचनाओं के प्रसार को रोके.

कोरोना को हराना है, fight against corona
कोरोना को हराना है

By

Published : Apr 6, 2020, 9:12 PM IST

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महान्ति का कहना है कि कोरोना महामारी के उपचार के लिए अब तक कोई कारगर दवा या टीका इजाद नहीं हुआ है, हालांकि कुछ सावधानी और व्यवहार में बदलाव लाकर इसके संक्रमण को रोका जा सकता है.

ऐसे में कोरोना को हराने के लिए हम सबको मिल जुलकर लड़ना होगा. सुरक्षा के लिए समय-समय पर जो भी गाइडलाइन जारी की जा रही है, उसकी प्रभावी पालना करने पर भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व इस महामारी से जीत जाएगा.

पढ़ेंःबाड़मेर: जैन समाज के लोगों ने ताली , थाली और शंख बजाकर मनाई महावीर जयंती

मुख्य न्यायाधीश के निर्देश पर हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि इसमें कोई संशय नहीं है कि सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार पुलिस ने आमजन को सुरक्षा और संक्रमण फैलने से रोकने के लिए पूरा प्रयास किया है.

वहीं चिकित्साकर्मी भी बिना थके अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करने में लगे हुए हैं. हाईकोर्ट सहित अधीनस्थ न्यायालय में अति आवश्यक मामलों की भी ऑनलाइन ही सुनवाई की जा रही है. इस दौरान न्यायालय में सभी तरह के आवश्यक सुरक्षा मापदंड पूरे किए जा रहे हैं.

पढ़ेंःराजसमंदः राशन सामग्री खरीदने गए युवक के साथ मारपीट, ST-SC एक्ट के तहत मामला दर्ज

उन्होंने कहा कि ऐसे वक्त में गलत सूचनाएं लोगों के दिलों में डर पैदा करती हैं. सीजे ने आमजन से आह्वान किया है कि वह गलत सूचनाओं के प्रसार को रोके. इसके लिए हर स्तर पर सकारात्मक पहल करने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details