राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन का ट्रायल, आईएएस के बाद अब जज ने भी लगवाई वैक्सीन

प्रदेश में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहीं, जयपुर में स्थित महाराजा अग्रसेन अस्पताल में देश की स्वदेशी कोविड-19 की वैक्सीन का ट्रायल किया जा रहा है. इस ट्रायल में राजस्थान हाईकोर्ट के जज नीरज भारद्वाज ने भी वैक्सीन लगवाई है. वैक्सीन के ट्रायल के लिए इंदौर से एक फैमिली भी जयपुर पहुंची और वैक्सीन लगवाई.

जयपुर की ताजा हिंदी खबरें,Maharaja Agrasen Hospital,  Covid-19 vaccine trial
कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के लिए राजस्थान हाईकोर्ट के जज ने किया सहयोग

By

Published : Dec 27, 2020, 11:05 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर के महाराजा अग्रसेन अस्पताल में देश की स्वदेशी कोविड-19 की वैक्सीन का ट्रायल किया जा रहा है. जहां इस ट्रायल में आम लोगों के साथ-साथ ब्यूरोक्रेट्स अपनी भागीदारी निभा रहे थे तो वहीं, राजस्थान हाईकोर्ट के जज भी कोविड-19 वैक्सीन के ट्रायल में भाग ले रहे हैं.

अस्पताल में वैक्सीन के ट्रायल का जिम्मा संभाल रहे डॉ. मनीष जैन ने बताया कि रविवार को राजस्थान हाईकोर्ट के जज नीरज भारद्वाज ने भी वैक्सीन लगवाई है. इसके अलावा रविवार को वित्त विभाग के सेक्रेटरी सुधीर शर्मा और रीको के फाइनेंसियल एडवाइजर अशोक पाठक भी अस्पताल पहुंचे और इस ट्रायल में अपनी भागीदारी निभाई.

डॉ. मनीष जैन ने बताया कि अब तक 950 वॉलिंटियर्स पर वैक्सीन का ट्रायल किया जा चुका है और तीसरे चरण के इस ट्रायल में फिलहाल कोई साइड इफेक्ट दिखाई नहीं दे रहे हैं.

पढ़ें-136वें स्थापना दिवस पर प्रदेश भर में कांग्रेस निकालेगी तिरंगा यात्रा...सोशल मीडिया पर चलेगा सेल्फी विद फ्लैग अभियान

इंदौर से पहुंची फैमिली

वहीं, डॉ. मनीष ने बताया कि राजस्थान ही नहीं बल्कि बाहरी राज्यों से भी वॉलिंटियर्स लगातार इस ट्रायल में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं और रविवार को इंदौर से एक फैमिली भी इस ट्रायल में अपनी भागीदारी निभाने पहुंची. डॉक्टर जैन ने बताया कि इंदौर के दामोदर शर्मा, पुष्पा शर्मा, अशोक लाटा और विजय शर्मा अस्पताल पहुंचे और यहां उन्होंने वैक्सीन लगवाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details