राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

AEN demoted to JEN: अदालती आदेश के बावजूद पदावनत करने पर अधिकारियों को अवमानना नोटिस - AEN demoted to JEN

कोर्ट के आदेश के बावजूद पंचायती राज विभाग के अधीन तैनात एईएन को पदावनत करने के मामले में एसीएस पंचायती राज और आयुक्त को अवमानना नोटिस जारी कर जवाब तलब किया (Contempt notice on demotion of AEN) है. मामले में जेईएन को एईएन पर पदोन्नत किया गया था. बाद में अदालती आदेश के बावजूद फिर से पदावनत कर जेईएन बना दिया गया.

Rajasthan high court issued contempt notice on demotion of AEN
अदालती आदेश के बावजूद पदावनत करने पर अधिकारियों को अवमानना नोटिस

By

Published : Jul 15, 2022, 7:59 PM IST

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने अदालती आदेश के बावजूद पंचायती राज विभाग के अधीन तैनात एईएन को पदावनत करने पर नाराजगी जताई है. इसके साथ ही अदालत ने एसीएस पंचायती राज अपर्णा अरोड़ा और आयुक्त पीसी किशन को अवमानना नोटिस जारी कर जवाब तलब किया (Contempt notice on demotion of AEN) है. जस्टिस प्रकाश गुप्ता की एकलपीठ ने यह आदेश जितेन्द्र कुमार चौधरी व अन्य की अवमानना याचिका पर दिए.

याचिका में वरिष्ठ अधिवक्ता हनुमान चौधरी और अधिवक्ता तरूण चौधरी ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ता जून 2010 में जेईएन से एईएन पदोन्नत किए गए थे. इस दौरान उनके जेईएन पद पर तय अनुभव में छह दिन कम थे, लेकिन राज्य सरकार ने अपने स्तर पर उन्हें नियमानुसार शिथिलता देकर पदोन्नत कर दिया था. वहीं 5 अक्टूबर, 2021 को उन्हें पदावनत कर वापस जेईएन बना दिया (AEN demoted to JEN) गया. इसके खिलाफ याचिका दायर करने पर अदालत ने 28 अक्टूबर, 2021 को आदेश जारी कर याचिकाकर्ताओं को पदावनत करने के आदेश पर रोक लगा दी.

पढ़ें:हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद नियुक्ति नहीं देने पर अधिकारियों के खिलाफ अवमानना नोटिस जारी

याचिका में कहा गया कि अदालती रोक के बावजूद भी विभाग ने 15 दिसंबर, 2021 को जारी जेईएन पद की वरिष्ठता सूची में याचिकाकर्ताओं को शामिल कर लिया. याचिका में कहा गया कि अदालती आदेश की रोक के बावजूद विभाग की ओर से की गई यह कार्रवाई अवमानना कारक है. ऐसे में दोषी अधिकारियों को अवमानना के लिए दंडित किया जाए. जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने संबंधित अधिकारियों को अवमानना नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details