जयपुर. राजस्थान के जयपुर, कोटा और जोधपुर में 5 अप्रैल को होने वाले नगर निगम चुनाव 6 सप्ताह के लिए टल गए हैं. कोरोना वायरस के बचाव और रोकथाम को लेकर राज्य सरकार और 6 अन्य पीआईएल पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने चूनावों को टालने के आदेश दिए हैं. वहीं अब मई अंत तक ये चुनाव खत्म कराने होंगे. ऐसे में शिव सेना ने हाईकोर्ट और सरकार को धन्यवाद दिया है. साथ ही इसे प्रदेशहीत और मानव स्वास्थ्य हित मे एक उचित फैसला बताया है.
शिव सेना विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रमुख एडवोकेट विष्णु मोहन जायसवाल ने कहा कि, नगर निगम चुनावों को स्थगित करवाने के लिए एक दिन पहले ही प्रशासन और चुनाव आयोग को कानूनी सूचना पत्र प्रेषित किया गया था. पत्र में लिखा गया था कि, कोरोना को महामारी घोषित किया गया है. वहीं प्रदेश के सरकारी, निजी स्कूल, मॉल और सिनेमाघर बंद कर दिए गए हैं. जबकि राज्य निर्वाचन आयोग जयपुर, जोधपुर और कोटा के दो-दो नगर निगमों में चुनाव करवाए जा रहा है. ऐसे में चुनाव में होने वाली रैली और सभाओं में एकत्रित होने वाले लोगों में कोरोना फैलने का डर रहेगा.