जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने आरपीएससी (Rajasthan Public Service Commission) को निर्देश दिए हैं कि वह स्कूल व्याख्याता भर्ती- 2018 के (case of school lecturer recruitment 2018) भूगोल, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, राजनीति विज्ञान, हिंदी, इतिहास तथा चित्रकला विषय के विवादित प्रश्न-उत्तरों की जांच एक्सपर्ट कमेटी से छह सप्ताह में दुबारा करवाए.
जस्टिस इन्द्रजीत सिंह ने यह आदेश सुरजन लाल धवन व हेमराज रोदिया और अन्य की याचिकाओं पर दिया. अदालत ने कहा कि आरपीएससी 12 नवंबर 2021 को जारी किए प्रेस नोट में किए वादे को पूरा करने में फेल रही है. आरपीएससी ने विवादित प्रश्नों की दुबारा जांच ही नहीं की है. ऐसे में वह एक्सपर्ट कमेटी से याचिकाओं में उठाए गए विवादित प्रश्न-उत्तरों की जांच करवाए. याचिकाकर्ताओं की ओर से सीनियर एडवोकेट राजेन्द्र प्रसाद व अधिवक्ता प्रेमचंद देवंदा ने कहा कि आरपीएससी को विवादित प्रश्न-उत्तरों की जांच कोर्ट के पूर्व में दिए आदेश से करवानी थी.