जयपुर.राजस्थान हाइकोर्ट ने दौसा के लालसोट में डॉक्टर अर्चना शर्मा आत्महत्या प्रकरण में आरोपी बनाए गए छह आरोपियों शिवशंकर जोशी उर्फ बल्या जोशी, राममनोहर, हरकेश, जितेंद्र गोठवाल, हरकेश और बाबूलाल मीणा को जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए (Bail to accused in Dausa lady doctor suicide case) हैं. जस्टिस फरजंद अली की एकलपीठ ने यह आदेश आरोपियों की ओर से दायर जमानत याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए दिए.
याचिकाकर्ता हरकेश की ओर से अधिवक्ता दीपक चौहान ने बताया कि याचिकाकर्ता का नाम एफआईआर में नहीं है और ना ही उसने डॉक्टर अर्चना शर्मा के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई थी. यदि किसी ने अर्चना के खिलाफ मामला दर्ज भी कराया था तो इसके विरुद्ध अर्चना के पास कई कानूनी रास्ते थे. इसके अलावा एफआईआर में समाचार पत्र में डॉक्टर के पक्ष की बात नहीं लिखने की बात कही गई है. इसके लिए भी याचिकाकर्ता जिम्मेदार नहीं है. वहीं अर्चना की ओर से लिखे गए सुसाइड नोट में भी याचिकाकर्ता का नाम नहीं है. अपने ऊपर दर्ज हत्या के मामले से डिप्रेशन में आकर उसने आत्महत्या की थी. ऐसे में याचिकाकर्ता के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करना ही गलत है. याचिकाकर्ता लंबे समय से जेल में बंद है और मुकदमे की जांच के बाद ट्रायल पूरी होने में लंबा वक्त लगेगा. इसलिए याचिकाकर्ता को जमानत पर रिहा किया जाए.