जयपुर. केन्द्र सरकार (Central Government) ने गुरुवार को एक अधिसूचना जारी कर राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) में 2 और नए न्यायाधीशों की नियुक्ति की है. वकील कोटे से बनाए गए दोनों नए न्यायाधीश समीर जैन और रेखा बोराणा जल्द ही शपथ लेकर कार्यभार ग्रहण करेंगे. इनके शपथ लेने के बाद राजस्थान हाईकोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर 30 हो जाएगी. हालांकि. इसके बाद भी कुल स्वीकृत 50 पदों में से 20 पद खाली रहेंगे.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने गत दिनों न्यायिक कोटे से विनोद कुमार भारवानी, मदन गोपाल व्यास और उमाशंकर व्यास सहित वकील कोटे से सुदेश बंसल, फरजंद अली और अनूप ढंड को न्यायाधीश नियुक्त किया था. इनमें से उमाशंकर व्यास की शपथ होना अभी बाकी है.