राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान हाईकोर्ट को मिले 2 और नए न्यायाधीश, 20 पद अभी भी खाली - राजस्थान हाइकोर्ट की जोधपुर मुख्यपीठ

राजस्थान हाइकोर्ट (Rajasthan High Court) में 2 नए न्यायाधीशों की नियुक्ति होने से लंबित केसों के निस्तारण में मदद मिलेगी. जजों की कमी के चलते लंबित केसों का अंबार लगा हुआ है. केंद्र सरकार (Central Government) ने 2 न्यायाधीशों की अधिसूचना जारी कर आमजन को बड़ी राहत प्रदान की है. केंद्र के इस निर्णय से जनता को त्वरित न्याय मिलने में मदद मिलेगी.

jaipur news , Rajasthan News
राजस्थान हाईकोर्ट

By

Published : Oct 28, 2021, 2:45 PM IST

जयपुर. केन्द्र सरकार (Central Government) ने गुरुवार को एक अधिसूचना जारी कर राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) में 2 और नए न्यायाधीशों की नियुक्ति की है. वकील कोटे से बनाए गए दोनों नए न्यायाधीश समीर जैन और रेखा बोराणा जल्द ही शपथ लेकर कार्यभार ग्रहण करेंगे. इनके शपथ लेने के बाद राजस्थान हाईकोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर 30 हो जाएगी. हालांकि. इसके बाद भी कुल स्वीकृत 50 पदों में से 20 पद खाली रहेंगे.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने गत दिनों न्यायिक कोटे से विनोद कुमार भारवानी, मदन गोपाल व्यास और उमाशंकर व्यास सहित वकील कोटे से सुदेश बंसल, फरजंद अली और अनूप ढंड को न्यायाधीश नियुक्त किया था. इनमें से उमाशंकर व्यास की शपथ होना अभी बाकी है.

पढ़ें-DGGI का बड़ा एक्शन: मिराज समूह पर मारा छापा, करोड़ों की टैक्स चोरी का आरोप...मिले दस्तावेज

कुल 50 पद हैं स्वीकृत...

राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर स्थित मुख्यपीठ ( Jodhpur Main Bench) और जयपुर पीठ में मुकदमों की सुनवाई के लिए न्यायाधीशों के कुल 50 पद स्वीकृत हैं. हालांकि, आज तक सभी स्वीकृत पद नहीं भरे गए हैं. वहीं, एक समय तो न्यायाधीशों की संख्या दो दर्जन से भी कम हो गई थी. अब एक साथ आधा दर्जन न्यायाधीशों के आने से मुकदमों की सुनवाई को लेकर राहत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details