जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने दुष्कर्म के चलते गर्भवती हुई नाबालिग पीड़िता को 14 सप्ताह के गर्भ को गिराने की अनुमति दी है. अदालत ने दौसा सीएमएचओ और एसपी को कहा है कि वह तीन मार्च को पीड़िता का सुरक्षित गर्भपात करना सुनिश्चित करें.
न्यायाधीश महेन्द्र गोयल ने यह आदेश पीड़िता की ओर से दायर याचिका पर दिए.याचिका में कहा गया कि पीड़िता का गत दिनों दुष्कर्म होने के चलते वह गर्भवती हो गई थी. फिलहाल वह 14 सप्ताह के गर्भ से है. दुष्कर्म के चलते गर्भवती होने के कारण वह गर्भपात कराना चाहती है.