जयपुर. राजस्थान के वकीलों के वेलफेयर फंड में राशि का अंशदान नहीं करने से जुड़े मामले में अदालती आदेश की पालना में बार कौंसिल ऑफ राजस्थान ने हाईकोर्ट में शपथ पत्र पेश किया है. शपथ पत्र में कहा गया कि पिछले 35 साल में वेलफेयर फंड में करीब 150 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं, लेकिन इस फंड में राज्य सरकार ने सिर्फ 1 करोड़ 50 हजार रुपये का ही अंशदान किया है.
वहीं, जब तक राज्य सरकार से उन्हें फंड नहीं मिलता, तब तक वे नए वकीलों को नियमित स्टाइपेंड नहीं दे सकते. अदालत ने कौंसिल के शपथ पत्र को रिकॉर्ड पर लेते हुए राज्य सरकार से वेलफेयर फंड में अंशदान और नए वकीलों के स्टाइपेंड के संबंध में अपनी मंशा स्पष्ट करने को कहा है. एक्टिंग सीजे एमएम श्रीवास्तव और जस्टिस विनोद कुमार भारवानी की खंडपीठ ने यह आदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव प्रहलाद शर्मा की जनहित याचिका पर दिए.